Ujjain-7 लाख की कार में कर रहा था शराब की तस्करी
-पंवासा पुलिस ने विक्रम नगर ब्रिज के समीप से आरोपी को दबोचा, 55 हजार की अवैध शराब जब्त
उज्जैन। Fri-05 Mar 2021
पुलिस ने मक्सी रोड स्थित विक्रम ब्रिज से एक बदमाश को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी 7 लाख रुपए कीमत की कार से अवैध शराब लेकर आया था। कार में से पुलिस ने 55 हजार रुपए कीमत की शराब जब्त की है। न्यायालय ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है।
6 साल पहले हुआ था झगडा, एक को 7 तो दूसरे को 3 साल की सजा
पंवासा थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिसकर्मी प्रभात गश्त कर रहे थे। उसी दौरान विक्रम नगर ब्रिज के समीप बिना नंबर की बलेनो कार आती हुई दिखाई दी। जिसे संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया तो चालक ने रफ्तार तेज कर दी। एसआई लक्ष्मण उईके, एएसआई रामनाथ भारती, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिह, लक्ष्मण, धर्मेन्द्र, विनोद आरक्षक भानुप्रताप, संजय, विरेन्द्र, रवि शर्मा, सुनील मकवाना ने घेराबंदी कर कार को रोका लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को कार में से 11 पेटी देशी शराब की मिली।
Ujjain-प्रमोशन हुआ तो खिल गए चेहरे
Ujjain-इस तरह पकडाए लाखों की चोरी के आरोपी
Ujjain-जेल में बंद शबनम के मैरिज हॉल को तोड़ा
पूर्व में भी पकड़ा चुका है आरोपी
पुलिस ने बताया की कार में सवार आरोपी का नाम श्रीकांत निवासी मक्सी रोड है। जब्त की गई शराब की कीमत 55 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने पुलिस को रिमांड पर सौप दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पूर्व में भी शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है।
वीडियो वायरल-चरक अस्पताल में महिलाओं के बीच चले ताल घुसे
UJJAIN-लेनदेन को लेकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को पीटा
Ujjain-कलेक्टर बंगले में पदस्थ होमगार्ड जवान ने किया दुष्कर्म
सनावद से लाया शराब
पुलिस ने बताया कि आरोपी से जब्त की गई बलेनो कार की कीमत 7 लाख रुपए है। प्रारंभिक रूप से की गई पूछताछ में आरोपी उक्त शराब सनावद से उज्जैन लेकर आया था। यहां पर वह उक्त शराब को अवैध रूप से बेचने वाला था। हालांकि पुलिस ने उसे पहले ही दबोच लिया। गौरतलब है कि पूर्व में भी पंवासा पुलिस द्वारा शराब तस्करी के आरोपियों को पकड़ा जा चुका है।
बेगम बाग में रहने वाले कुख्यात बदमाश का मकान जमींदोज
सावधान उज्जैन की सड़कों पर वाहन चलाना हुआ खतरनाक
वीडियो वायरल-चरक अस्पताल में महिलाओं के बीच चले ताल घुसे
UJJAIN-लेनदेन को लेकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को पीटा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…