दो हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन की मौत, दो घायल
-ट्रक से टकराई कार, हॉलेंड मशीन ने रौंदा बाइक सवारों को
उज्जैन। Sut-28 Nov 2020
इंदौर रोड पर शनिवार तड़के कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी प्रकार दोपहर में तराना के समीप हॉलेंड मशीन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंद दिया। जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पहली घटना
जयदीप पिता हरिओम निवासी खिड़किया हरदा अपने दोस्त रामगोपाल और लक्ष्मीनारायण निवासी विदिशा के साथ इंदौर में रहकर फोटोग्राफी का काम करता था। इंदौर रोड़ उज्जैन स्थित होटल में आयोजित मोहिते परिवार की शादी समारोह में तीनों दोस्त वीडियो शूटिंग व वीडियोग्राफी करने इंदौर से कार से आये थे। यहां काम करने के बाद तीनों अपनी कार से रात करीब 3.30 बजे वापस लौट रहे थे उसी दौरान त्रिवेणी ब्रिज पर आगे जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 जीएफ 5878 में पीछे से कार टकरा गई। दुर्घटना में जयदीप की मृत्यु हो गई जबकि रामगोपाल का पैर फेक्चर हो गया। पीछे बैेठे लक्ष्मीनारायण को भी मामूली चोंटे आईं।
दूसरी घटना
तराना पुलिस ने बताया कि तराना के समीप दुबली फंटे पर बाइक सवार पिता-पुत्र को हॉलेंड क्रमांक केटी 01 एमपी 2149 ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक चालक हॉलेड छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश पिता बाबुलाल डाबी 35 साल और उसका बेटा 15 वर्षीय जीवन निवासी ग्राम बघेरा बाइक से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चालक ने तेज गति से हॉलेंड को चलाते हुए बाइक सवार पिता पुत्र की जान ले ली। पुलिस ने हॉलेंड जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैै।
यह भी पढे…
डंपर और टेंपो ट्रेवलर के बीच हुई भिड़ंत में उज्जैन के 3 लोग जिंदा जले
35 दिनों से फरार आरक्षक को पुलिस ने पकड़ा
पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, 5 महिला और 7 पुरूष पकड़ाए
मिल्क फूड फैक्ट्री पर पुलिस और प्रशासन का छापा
कार से आए बदमाश ले गए ढाई लाख 10 तोला सोने और चांदी के आभूषण
बेटे को बाजार भेज मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Ujjain- जयसिंहपुरा में गला रेतकर युवक की हत्या
15 रुपए की जबरन वसूली, 2 बसें जब्त- वीडियो देखें
कर्जदारों से परेशान युवक ने दीमक मारने की दवाई पी
UJJAIN-पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी
एसिड अटैक के 3 दिन बाद घायल महिला ने तोड़ा दम
बदमाशों के साथ मिलकर लड़कियां डाल रही थी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…