जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की जमीन पर किया कब्जा
आगर रोड स्थित नरेश जिनिंग फैक्ट्री कंपाउंड से हटाया अतिक्रमण
उज्जैन। Sun-07 Mar 2021
उज्जैन जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस की टीम ने आगर रोड स्थित बेशकीमती जमीन पर रविवार सुबह अतिक्रमण हटाकर अपना
कब्जा कर लिया। नरेश जिनिंग फैक्ट्री कंपाउंड की सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। सुबह 7 बजे शुरू हुई कार्रवाई घंटो जारी रही। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। जेसीबी और पोकलेन की सहायता से दुकानों और गोदामों को तोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों 12 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन दौरे से ठीक 1 दिन पहले प्रशासन में नरेश जिनिंग फैक्ट्री कंपाउंड का कब्जा ले लिया था। साथ ही यहां पर नगर निगम स्वामित्व का बोर्ड भी लगा दिया गया था। कंपाउंड कि करीब 4.934 की भूमि पर प्रशासन ने कब्जा किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 400 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रविवार सुबह 7 बजे प्रशासनिक अमला नगर निगम की टीम और पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। दुकानदारों को पूर्व में ही दुकान खाली करने के नोटिस जारी कर दिए गए थे।
वीडियो देखें…
दुकानदारों ने हटाया सामान
जेसीबी और पोकलेन से जैसे ही नगर निगम की टीम ने खाली गोदामों को तोड़ने का काम शुरू किया तो कंपाउंड की जमीन पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। कुछ दुकानदारों ने आपत्ति भी दर्ज करवाई। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। कार्रवाई होती देख दुकानदारों ने तत्काल अपना सामान निकाल कर सड़क पर जमाना शुरू कर दिया। तकरीबन 32 दुकाने हटाई गई है।
यातायात किया डायवर्ट
कार्रवाई के मध्य नजर सुबह से ही यातायात पुलिस ने कोयला फाटक से लेकर मंडी गेट तक के यातायात को डायवर्ट कर दिया था। आगर रोड की एक पट्टी पर दुकानदारों ने अपना सामान जमा दिया। जबकि दूसरी ओर नगर निगम और पुलिस कार्रवाई कर रही थी। अधिकारियों का कहना था कि नरेश जिनिंग फैक्ट्री कंपाउंड की जमीन पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को 2 माह पहले ही अपना सामान खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया था।
शराब दुकान भी हटेगी
गौरतलब है कि नरेश जिनिंग फैक्ट्री कंपाउंड की जमीन पर देसी शराब की दुकान भी चल रही है। सुबह प्रशासनिक पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने शराब दुकान संचालक को दुकान खाली करने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि यहां से दुकान हटने के बाद आगर रोड पर दुकान संचालित की जाएगी। हालांकि प्रारंभिक रूप से अधिकारियों ने शराब दुकान का अस्थाई अतिक्रमण हटवा दिया।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…