लोकायुक्त उज्जैन ने जावरा और महिदपुर में की कार्रवाई
जावरा में सीएमएचओ और बाबू को रंगे हाथों पकड़ा, महिदपुर में 3 हजार की रिश्वत के साथ राजस्व निरीक्षक हुआ ट्रैप
उज्जैन। Fri- 12 Mar 2021
उज्जैन कि लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को जावरा और महिदपुर में दबिश देकर 3 रिश्वतखोर अधिकारियों को दबोचा। पहली कार्रवाई जावरा नगर परिषद में की गई। लोकायुक्त अधिकारियों ने यहां से सीएमओ नीता जैन और बाबू विजय को रिश्वत के साथ दबोचा। जबकि दूसरी कार्रवाई में महत्त्व स्थित शासकीय आवास से 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों राजस्व निरीक्षक को पकड़ा गया। दोनों ही मामलों में पीड़ित ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी।
अधेड़ ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार
पहली कार्रवाई-
ठेकेदार पवन भावसार द्वारा नगर परिषद में निर्माण कार्य किए गए थे। इसमें एक निर्माण कार्य कब्रिस्तान में किया। जिसकी राशि का भुगतान शेष था। इस भुगतान के बदले में ठेकेदार के द्वारा रखी गई एफडीआर रिलीज करनी थी। जिसके बदले में नगर पालिका सीएमओ के द्वारा तीन परसेंट की रिश्वत मांगी जा रही थी। नगर परिषद सीएमओ नीता जैन के द्वारा बाबू विजय शक्तावत को कमीशन की राशि तय करने और रिश्वत लेने के लिए अधिकृत किया गया था।
UJJAIN-लाखों की कार में चल रहा था करोड़ों का क्रिकेट सट्टा
फरियादी के द्वारा जब राशि आरोपी विजय शक्तावत को दी गई तो बाबू उक्त राशि लेकर नगर परिषद की सीएमओ के कमरे की ओर गया। इस दौरान लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव की टीम ने सीएचओ को तत्काल धर दबोचा। अचानक हुई कार्रवाई से नगर परिषद कार्यालय में हड़कंप मच गया। आरोप है कि एफडीआर के लिए ठेकेदार पिछले कई महीनों से परेशान हो रहा था। जिसके बाद उसने लोकायुक्त को शिकायत की।
UJJAIN-रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, देखकर रह जाएंगे दंग
दूसरी कार्रवाई-
राजेश नाथ पिता शिवनारायण निवासी ग्राम छोटा नलखेड़ा तहसील झारडा की भूमि का सीमांकन कराने के लिए सितंबर 2020 में तहसील कार्यालय महिदपुर में आवेदन किया गया था। आवेदक की भूमि के सीमांकन करने के एवज में आरोपी राजेंद्र माथुर राजस्व निरीक्षक तहसील द्वारा राजेश से 10 हजार की मांग की गई थी। आरोपी द्वारा आवेदक से 5 हजार रुपए पूर्व में ले चुका था। 10 मार्च को राजेश द्वारा आरोपी राजेंद्र माथुर से अपनी भूमि के सीमांकन के लिए पुन: मिला तो आरोपी ने राजेश 2 हजार मौके पर ले लिए। उसके बाद भी वह रुपए की मांग कर रहा था।
बेगमबाग में हंगामा, सूचना देने पहुंचे अधिकारियों को घेरा
जिससे परेशान होकर राजेश ने एसपी लोकायुक्त को शिकायत की। जिसके बाद शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाकर राजेश के रुपए देकर राजस्व निरीक्षक के शासकीय आवास सह कार्यालय में भेजा। राजेश उसके घर में गया और 3 हजार की रिश्वत देकर बाहर निकल कर लोकायुक्त को इशारा कर दिया। इसके तत्काल बाद लोकायुक्त टीम अंदर पहुंची और राजेन्द्र माथुर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
विरोध किया उसके बाद भी नहीं बच पाया बदमाश का मकान
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की जमीन पर किया कब्जा
हादसे का कारण बने चेंबर के ढक्कन पर बनाए खतरों के निशान
6 साल पहले हुआ था झगडा, एक को 7 तो दूसरे को 3 साल की सजा
Ujjain-प्रमोशन हुआ तो खिल गए चेहरे
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…