सूदखोरों पर कमर तोड़ कार्रवाई-सालों से वसूल रहे थे बेहिसाब ब्याज
-सूदखोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान से मचा हड़कंप
सूदखोरों के खिलाफ प्रदेश भर में चले रहे अभियान के तहत मन्दसौर पुलिस ने भी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 4 सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। पीडितों की शिकायत पर केस दर्ज किए है। सूदखोरों द्वारा 20 साल से पीडितों से ब्याज वसूला जा रहा था। हालत यह हो गई थी कि ब्याज देते-देत परिवार की आर्थिक स्थिति तक खराब हो गई थी। लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद अब पीड़ितों ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़े…वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन, जमीन पर गिरने से हुई घायल
मन्दसौर के पुलिस अधीक्षक सुनिल पाण्डे के द्वारा जिला मन्दसौर मे सूदखोरों के विरूद्ध कार्रवाई अभियान के अन्तर्गत एएसपी अमित वर्मा व एसडीओपी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में थाना दलौदा पर चार पीड़ितों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक साथ 4 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मन्दसौर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में कहीं पर भी सूदखोरों को पनपने नहीं दिया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई से भूमिगत हुए सूदखोरों पर भी कार्रवाई की जाएगी। सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार, सउनि ओ. पी. राठौर, सउनि कन्हैयालाल यादव, सउनि आर. के. रावल प्रधान आरक्षक दिगपालसिह, आरक्षक उमंग शर्मा, राकेश का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़े…
- सेवा सहाकारी संस्था के अधिकारियों से पूछताछ करेगी पुलिस
- अमानवीय -युवती को खरीदा और बच्चो पैदा होते ही सड़क पर छोड़ा
- महाकाल की भस्म आरती में पकड़ए युवक की कोर्ट में पेशी
1- आवेदक हीरालाल पिता बगदीराम कुमावत 72 साल निवासी ग्राम अमलावद के द्वारा भंवरलाल पिता बापूलाल महाजन (रिछावरा) निवासी गोल चौराहा मन्दसौर के विरुद्ध साल 1985 से आज तक ब्याज वसुलने की रिपोर्ट करने पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 456/2021 धारा 384506 भादंवि एंव 3/4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधि. 1937 का पंजीबद्ध किया गया।
2- आवेदक बजरंग पिता भंवरलाल जाति पाटीदार 56 साल निवासी ग्राम अमलावद के द्वारा भंवरलाल पिता बापूलाल महाजन (रिछावरा) निवासी गोल चौराहा मन्दसौर के विरुद्ध वर्ष 1993 से आज तक ब्याज वसुलने की रिपोर्ट करने पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 457/2021 धारा 384506 भादवि एंव 3/4 म.प्र. ऋणियों का सरक्षण अधि. 1937 का पंजीबद्ध किया गया।
यह भी पढ़े…
- उज्जैन के भ्रष्ट पटवारी पर 1 करोड़ 80 लाख का जुमार्ना और 4 साल की सजा
- केसीसी पलटी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी
- युवक को जिंदा जलाया, दोस्त भी हुए घायल
3- आवेदक शैतानकुंवर पति उमरावसिह जाति राजपुत 64 साल निवासी अमलावद थाना दलौदा के द्वारा मोहनलाल पिता बापूलाल महाजन (रिछावरा) निवासी गोल चौराहा मन्दसौर के विरूद्ध वर्ष 1988 से ब्याज वसुलने की रिपोर्ट करने पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 458/2021 धारा 384 506 भादवि एंव 3/4 म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधि. 1937 का पंजीबद्ध किया गया।
4- आवेदक शारदा कुंवर पति गजेन्द्रसिंह जाति राजपुत 78 साल निवासी अमलावद थाना दलौदा के द्वारा भंवरलाल पिता बापूलाल महाजन (रिछावरा) निवासी गोल चौराहा मन्दसौर के विरुद्ध वर्ष 1982 से आज तक ब्याज वसुलने की रिपोर्ट करने पर थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 459/2021 धारा 384506 भादवि एंव 3/4 म.प्र. ऋणियों का सरक्षण अधि का पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…