भूमाफियाओं पर कड़ा प्रहार, 400 करोड की जमीन पर प्रशासन का कब्जा
-एडीएम, एएसपी, ने की कार्रवाई, सालों से कर रखा था कब्जा
उज्जैन। Mon-11 jan 2021
भूमाफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को प्रशासन द्वारा नरेश जिनिंग मील की करीब 400 करोड़ रूपए मूल्य की बेशकिमती जमीन को अपने कब्जे में लिया है। इस जमीन पर भूमाफिया वर्षो से कब्जा जमाए हुए थे। इस ताकायमी भूमि पर वर्तमान में कोईमील या फै क्ट्री संचालित नही हो रही थी। अब तक प्रशासन की ओर से शहर में कार्यवाही करते हुए करीब 1700 करोड़ रूपए से ज्यादा की बेशकीमती शासकीय जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है।
एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि नरेश जिनिंग मील की 4.934 हेक्टेयर जमीन पर से अतिक्रमण हटाते हुए शासन की ओर से कब्जा लिया गया। उक्त बेशकीमती जमीन का बाजार मूल्य लगभग 400 करोड़ रुपये से अधिक है। सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में तहसीलदार द्वारा भूमि का कब्जा लिया गया एवं मौके पर पंचनामा बनाया गया। जिस जमीन का कब्जा प्राप्त किया गया वह उज्जैन-आगर रोड पर नगर के बीचोबीच स्थित है और अत्यन्त ही कीमती भूमि है, इस भूमि पर भूमाफिया वर्षों से कब्जा जमाए हुए थे।
26 दुकानें हो रही थी संचालित
प्रशासन की टीम ने जिस जमीन को मुक्त कराया हैवो वर्षो से अतिक्रमणकर्ताओं के कब्जे में थी और उक्त जमीन पर शीतल पेय कंपनी, शराब की दुकान, पान की दुकान, आटाचक्की, टायर, इलेक्ट्रीक उपकरण की दुकान, प्रिंटिंग प्रेस, मेडिकल, नमकीन, होटल आदि की 26 व्यवसायिक दुकान संचातिल की जा रही है, जो जबरन उक्त जमीन पर कब्जा जमाए बैठे थे, प्रशासन की ओर से इन सभी दुकानों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
पट्टा निरस्त..शासकीय भूमि दर्ज
एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी के मुताबिक ताकायमी भूमि पर वर्तमान में कोई आईल मील या जिनिंग फैक्टरी का कार्य नहीं चल रहा है। उक्त भूमि सर्वे नम्बर 1359/1 एवं 1359/2/3 रकबा 4.934 हेक्टेयर पर से औद्योगिक गतिविधि पूर्णत: समाप्त हो जाने से उक्त भूमि को मप्र भूराजस्व संहिता-1959 की धारा-181 के तहत ताकायमी भूमि का कारखाना पट्टा निरस्त करते हुए भूमि को शासकीय अभिलेख में दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। इसी आदेश के तहत सोमवार को शासकीय भूमि का स्वामित्व अतिक्रमण हटाते हुए लिया गया।
1700 करोड़ से ज्यादा की भूमि कराई मुक्त
प्रशासन की टीम द्वारा लगातार ही भूमाफियाओं और मिलावट खोरो सहित सूदखोरो एवं बदमाशों के विरूद्ध सख्त अभियान चलाया जाकर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा अब तक करीब 1 हजार 700 करोड़ रूपए से ज्यादा की बेशकीमती सरकारी जमीन को अतिक्रमणकर्ताओं व भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जा चुका है ओर लगातार ही इस प्रकार की कार्रवाईको अंजाम देकर शासन को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
यह भी पढे…
सीने में दर्द हुआ और आरक्षक ने तोड़ दिया दम
VIRAL VIDEO चलती ट्रेन से गिरी महिला, रेलवे कर्मचारी ने बचाया
उज्जैन ब्रेकिंग न्यूज़-HDFC बैंक के बाथरूम में झांक रहा था चपरासी, पकड़ाया तो लोगों ने निकाला जुलूस
मां-बेटा बेचने निकले 75 लाख का नकली सोना, पुलिस ने दोनों को पकड़ा
30 लाख से अधिक का पाम आईल जब्त, नागझिरी स्थित गोदाम में छापा
उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई-5 लाख से अधिक कि चाइना डोर जप्त
जानिए आखरी उज्जैन के अधिकारियों से क्यों खुश हुए मुख्यमंत्री
मुझे पैसे से लूटती गई – जहर खाने से पहले प्रॉपर्टी बोकर ने दोस्तों को भेजा था मैसेज
Ujjain-प्रॉपर्टी ब्रोकर ने खाया जहर, ब्रिज के नीचे मिला शव
किसी ने नहीं सोचा था ऐसी होगी साल की पहली भस्म आरती
ट्रैक्टर ट्राली पलटी- दो लोगों की मौत 12 घायल
Ujjain-बच्चों के विवाद में दो परिवारों के बीच संघर्ष
Ujjain Breking news-सैर-सपाटा में हंगामा, युवक पर हमला
UJJAIN-4 घंटे चद्दर में फंसा रहा चोर, पुलिस ने पकड़ा
उज्जैन के बदमाशों ने पुलिस को बेचा एक मिलियन डॉलर का नकली नोट
पति को फाँसी पर लटका देख पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या
लव जिहाद-विकास बनकर वसीम ने महिला का किया शोषण
राज्य सायबर सेल की उज्जैन टीम को मिला साइबर कॉप ऑफ़् द ईयर
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…