हैरान हो गए आनंद महिंद्रा, इसे साइकिल कहें या 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक?
उद्योगपति आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट वायरल हो रहा है इसमें एक इलेक्ट्रिक बाइक? दिखी पड़ रही है
Anand Mahindra Tweet भारत के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। खासतौर पर वह ट्विटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। आनंद महिंद्रा आए दिन कुछ न कुछ ट्वीट कर देते हैं, जिसकी चर्चा होने लगती है और वह वायरल हो जाता है। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने एक शानदार वीडियो ट्वीट किया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई। उन्होंने जो वीडियो शेयर किया उसमें एक शख्स ऐसी गाड़ी के साथ नजर आ रहा है, जिसके बारे में आप शायद नहीं समझ पाएंगे कि ये साइकिल है, बाइक है या इलेक्ट्रिक बाइक या फिर कुछ और।
आनंद महिंद्रा शेयर किया वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने गाड़ी को डिजाइन करने वाले शख्स की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट में लिखा- “कुछ बदलावों के साथ इसे (वाहन) वैश्विक स्तर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।” यह कहते हुए उन्होंने ट्वीट में प्रताप बोस को भी टैग किया, जो महिंद्रा एंड महिंद्रा के चीफ डिजाइन ऑफिसर हैं। इसी ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा कि इस गाड़ी का इस्तेमाल यूरोप के भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट्स में किया जा सकता है। उन्होंने लिखा, “ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन के आविष्कारों को देखकर मैं हमेशा चकित रह जाता हूँ।”
वीडियो में क्या दिखाया गया है?
आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स एक गाड़ी के साथ नजर आ रहा है, जिसमें छह लोगों के बैठने की जगह है। हालांकि, यह समझ में नहीं आएगा कि इसे ई-साइकिल कहें, ई-रिक्शा कहें या ई-बाइक। लेकिन, यह वाहन बहुत से लोगों को आकर्षित कर सकता है। आनंद महिंद्रा को भी यह पसंद आया। गाड़ी में सिर्फ दो टायर हैं। इसका बेसिक डिजाइन बाइक जैसा है। वीडियो में युवक ने कहा कि गाड़ी बनाने में 12 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। इसे चार्ज करने में 10 रुपये का खर्च आता है और यह एक बार चार्ज करने पर 150KM तक चल सकती है।
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…