हत्या के बाद काटकर ले गया था पैर, तीन साल बाद पकड़ाया
-पत्नी के प्रेमी का गला रेत कर हत्या करने वाले आरोपी को इंदौर पुलिस ने पकड़ा
उज्जैन। Sat-12 Sep 2020
तीन साल पहले सरदारपुरा में पत्नी के प्रेमी की हत्या कर उसके दोनों पैर काट ले जाने वाले आरोपी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला देवासगेट थाना क्षेत्र में तीन साल पहले हुआ था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस आरोपी को पकड़ा कर उज्जैन ले आई है।
देवासगेट पुलिस ने बताया कि रमेश पिता प्रकाश कौशल लोधी ने अपने सरदारपुरा स्थित घर में 3 सितंबर की अल सुबह में धोलपुर राजस्थान निवासी रामू पिता केशव ढ़ाकरे का गला रेत दिया। मौत होने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसके दोनों पैर काट कर वह अपने साथ ले गया। घटना की जानकारी सोमवार दोपहर को उस दौरान लगी जब आरोपी की 6 साल की पुत्री ने लाश का हाथ देखा और गुरूद्वारे में काम कर रही मां इंदिराबाई सहित पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इंदिराबाई थाने पहुंची और पुलिस को घर में लाश पड़ी होने की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतक और आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंध इस हत्या का कारण बनें थे।
ढ़ाबे पर करते थे काम
बड़नगर रोड स्थित तड़का ढ़ाबे पर मृतक रामू और आरोपी की पत्नी इंदिराबाई साथ में काम करते थे। वारदात के दो माह पहले इंदिराबाई और उसके बाद रामू ने भी वहां से काम छोड़ दिया था। हत्या के तीन दिन पहले से रामू इंदिराबाई के घर पर ही रह रहा था। इंदिराबाई ने पत्नी रमेश पर जबरन अनैतिक कार्य करवाने का आरोप भी लगाया है।
थैले में रख कर ले गया था दोनों पैर
रमेश ने हत्या के बाद मृतक के दोनों पैर काटकर दो अलग-अलग झोलों में भर कर ले गया था। पड़ोसियों ने उसे झोले ले जाते हुए देखा था। घटना के बाद आरोपी रमेश इंदौर में रहने वाली बहन के घर भी गया था। पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
वाहन चैकिंग में पकड़ाया
इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान रमेश को पुलिस ने रोका था। तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया था। मल्हारगंज थाने के अधिकारी अरविंद मचार ने बताया कि थाने लाकर रमेश से पूछताछ की गई तो जानकारी सामने आई की उसने उज्जैन के देवासगेट थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या तीन साल पहले की थी।
यह भी पढे…
निगम ठेकेदार की पत्नी ने इंदौर में C21 मॉल से लगाई छलांग
ujjain-मौत के पहले ठेकेदार ने ली थी सेल्फी
Ujjain- कपास की फैक्ट्री में सनसनीखेज लूट
शराब तस्कर कालू मेडिकल को पुलिस ने दबोचा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…