Ujjain-एएसआई से मारपीट का वीडियो वायरल
-जिला अस्पताल में डॉक्टर और एएसआई से किया था विवाद
उज्जैन। Wed-24 Mar 2021
उज्जैन के जिला अस्पताल में इलाज की बात को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने डॉक्टर से विवाद करते हुए बीच-बचाव करने आए एएसआई के साथ मारपीट की थी। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हे पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।
दरसल सोमवार रात में जिला अस्पताल में हादसे के बाद इलाज करवाने के लिए न्यू इंदिरानगर निवासी किरण पति अनिलसिंह, पुत्र शुभम के साथ पहुंचे थे। जहां पर इलाज करवाने की बात को लेकर डॉक्टर दीपक शर्मा से तीनों का विवाद हो गया था। इस दौरान तीनों और उनके साथ आए युवकों ने डॉक्टर से झगड़ा कर लिया था। तीनों को समझाइस देने के लिए चौकी में तैनात एएसआई नारायण पाल पहुंचे तो तीनों ने उनके साथ भी विवाद शुरू कर दिया था। उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
सांसद फिरोजिया भी डरते है इस सड़क पर जाने से, जाने क्या है वजह
वीडियो में दिखे मारपीट करते हुए
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों द्वारा एएसआई पाल के साथ मारपीट और अभद्रता की फुटेज कैद हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को उक्त फुटेज के आधार पर प्रकरण दर्ज किया था। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा था कि आरोपियों द्वारा किस प्रकार से सादी वर्दी में तैनात एएसआई के साथ मारपीट की गई।
जिला अस्पताल में डॉक्टर से हाथापाई पुलिस अधिकारी से भी किया विवाद
वायरलेस सेट गिरा
हंगामा होते देखकर एएसआई पाल ने वायरलेस सेट पर कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी। इसके बाद वह अस्पताल के बाहर खडे हो गए। इसी दौरान किरण ने उन्हे थप्पड़ मारे। जिससे एएसआई पाल का वायरलेस सेट गिर गया। हालांकि उक्त सेट को एक महिला कर्मचारी ने उठा लिया था। जिसे बाद में उसने एएसआई को लौटा दिया।
Ujjain-गुजरात से पकड़ाए लूट के आरोपी, खरीदार को भी दबोचा
जिला अस्पताल में डॉक्टर से हाथापाई पुलिस अधिकारी से भी किया विवाद
UJJAIN-रुई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
पुलिस का सामाजिक सरोकार, बस्ती में बांटे मास्क
UJJAIN-रुई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
पानी की टंकी से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
UJJAIN-यूडीए कर्मचारी ने खुद को मारी गोली
महाकाल मंदिर में कोरोना नियमों की अनदेखी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…