एएसपी ने थामा ध्वज, तहसीलदार ने घुमाया लट्ठ
सभा मंडप में भगवान वीरभद्र का पूजन कर निभाई परंपरा, मंदिर परिसर में घुमाए ध्वज
उज्जैन। Fri-02 Apr 2021
श्री महाकालेश्वर मन्दिर में शुक्रवार की शाम को रंग पंचमी के अवसर पर सभा मंडप में स्थित भगवान वीरभद्र का विधि-विधान से पूजन कर कुंड चक्कर लागाते हुए परिसर में भ्रमण किया। परंपरा निभाने के लिए मंदिर के पुजारी-पुरोहित व अधिकारी भी मौजूद थे। एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने ध्वज थामा और सहायक प्रशासक तहसीलदार ने अखाड़े में लट्ठ घुमाया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर से निकलने वाले ध्वज चल समारोह को इस बार नही निकाला गया। कोरोना संक्रमण के कारण पुजारी व पुरोहितों ने यह निर्णय लिया था। परंपरा निभाने के लिए संध्या साढ़े छह बजे मंदिर के ध्वज व भगवान श्री महाकालेश्वर एवं वीरभद्र भैरवनाथ का पूजन कर एएसपी अमरेंद्र सिंह व सहायक प्रशासक आरपी गेहलोद ने ध्वज थाम कर कोटितीर्थ कुंड के आस-पास व मंदिर परिसर में होलिका दहन स्थल तक ध्वज घूमाकर मंदिर परिसर में ही कार्यक्रम संपन्न किया।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण पहले ही धारा-144 लागू कर दी है। इसके तहत किसी भी प्रकार के जुलूस, गैर, मेला, धरना, प्रदर्शन पर रोक लगाई है। मंदिर प्रशासन ने कोरोना नियमों के साथ ध्वज पूजन कर मंदिर परिसर में ही घूमाने की अनुमति दी थी। इस अवसर पर मंदिर के सहायक प्रशासक पूर्णिमा सिंगी, प्रतीक द्विवेदी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरपी तिवारी, प्रदीप गुरू, महेश उस्ताद, संजय गुरू, कमल गुरू, विनोद गुरू, अशोक शर्मा सहित पुजारी-पुरोहित मौजूद थे।
14 घंटे में 6 हजार श्रद्धालुओं ही कर सकेंगे महाकाल के दर्शन
श्री महाकालेश्वर मंदिर में ध्वज पूजन के बाद मंदिर परिसर में ध्वज के सामने पुजारी-पुरोहित अखाड़ा घूमाने के दौरान प्रदीप गुरू ने सहायक प्रशासक पूर्णिमा सिंगी को लट्ठ सौंप दिया। इसके बाद तहसीलदार सिंगी ने भी लट्ट घूमाकर बता दिया कि भारतीय नारी भी किसी भी क्षेत्र में कम नही है।
बॉडी बिल्डर ने टॉवर पर लगाई दंड बैठक, किया अनूठा प्रदर्शन
स्टेट की परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री महाकालेश्वर का ध्वज रंगपंचमी के अवसर पर सिंहपुरी की गैर को प्रदान किया। पं. गौरव उपाध्याय ने बताया कि प्राचीन समय से रंगपंचमी पर्व पर स्टेट के समय से भगवान श्री महाकालेश्वर का ध्वज सिंहपुरी की गुरूमण्डली को प्रदान किया जाता है।
Ujjain-डम्पर की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत
इस वर्ष भी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा शासन की ओर से मप्र जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी, आरएस गेहलोद, प्रतीक द्विवेदी द्वारा सभामंडप में श्री महाकालेश्वर ध्वज का पूजन कर सिंहपुरी गेर समिति के अध्यक्ष पं विनोद व्यास को सौपा गया। इस वर्ष शासन के नियमों का पालन कर इस परंपरा का प्रतीकात्मक निर्वहन किया गया।
Ujjain-जिम में कर रहे थे कसरत, पुलिस ने मारा छापा
बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंंचे एसआई की आंखों में झोंकी मिर्ची
होमगार्ड सैनिक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को 6 महिने की कैद
Ujjain-हामूखेड़ी में पड़ोसियों का झगड़ा, एक युवक की मौत
Ujjain-पहली बार भक्तों के बिना महाकाल में मनी होली
कोरोना इफेक्ट-उज्जैन में हर संडे को रहेगा लॉकडाउन
Ujjain-खिड़की में गर्दन फंसने से मासूम बालिका की मौत
Ujjain-गांजा तस्कर के तीन मंजिला मकान पर चले हथौड़े
पत्नी का बर्थ-डे नहीं बना पाया तो कर ली आत्महत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…