ऑटो डील संचालक सरकार को लगा रहे चूना
-ऑटो डील पुलिस जांच में हुआ खुलासा, आरटीओ करेंगा कार्रवाई
उज्जैन। शहर के ऑटो डील (Auto deal) संचालक सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाकर अपनी तिजोरी भरने में जुटे हुए है। यह खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है। एएसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए शहर के फोरव्हील ऑटो डील, कार बाजार में दबिश मारकर सैकड़ों वाहनों को जब्त किया था। एक महीने चली जांच के बाद कई सनसनीखेज मामले सामने आए है।
शहर की सड़कों पर घूम रहे ठग, वृद्धों को लगा रहे चूना
गौरतलब है कि एएसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा, सीएसपी विनोद मीना सहित डीएसपी एचएन बाथम की टीम ने शहर के फोरव्हील ऑटो डील और कार बाजार के साथ ही ऑटो गैरेज पर 27 सितंबर को एक साथ दबिश मारी थी। इस दौरान पुलिस की टीम को यहां से बड़ी संख्या में महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, दिल्ली पश्चिम बंगाल सहित अन्य प्रदेशों के सैकेंड हेण्ड वाहन जब्त किए थे। उक्त वाहनों को उज्जैन में लोगों को बेचा जाना था। पुलिस ने जब्त किए गए 330 वाहनों के दस्तावेजों और एनएओसी संबंधित ऑटो डील (Auto deal) संचालक से मांगे। एक महीना बीत जाने के बाद संचालक पुलिस के सामने उक्त दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। जिसके बाद पुलिस ने 330 वाहनों की जानकारी आरटीओ को भेज दी है।
एलपीजी प्लांट हादसा-एनडीआरएफ ने निकाले मजदूरों के शव
चालाकी से कर रहे टैक्स चोरी
एएसपी डॉ. वर्मा ने बताया कि एक महीने चली जांच के बाद सामने आया की ऑटो डील और कार बाजार से जब्त किए गए 330 कार की एनओसी, फिटनेस, परमिट और अन्य दस्तोज नहीं पाए गए थे। जिससे यह स्पष्ट होता है कि टैक्स चोरी की जा रही थी। मामला साफ होने के बाद आरटीओ को एक पत्र भेजा गया है। जिसमें सभी वाहनों ने नंबर और लोकेशन भी दी गई है। संचालकों द्वारा तकरीबन एक करोड़ रुपए का टैक्स चोरी किया है।
उज्जैन पुलिस की नाक में दम करने वाले चेन स्नेचर पकड़ाए
गैरेज से मिले 10 संदिग्ध वाहन
डीएसपी एचएन बाथम ने बताया कि एक महीने की गई जांच के बाद 10 संदिग्ध वाहनों की सूची बनाई गई है। जिमसें एक कार का चेचिस काटकर दूसरी कार में लगाया गया। तीन ब्लैक लिस्टेड कार भी मिली है, जो की दिल्ली महाराष्ट की है। इसके अलावा दो कारों का चेचिस कटा हुआ मिला है। वहीं एक नंबर पर दो कारों को चलाया जाना भी सामने आया है। जल्द ही इन मामलों में गैरेज संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेता ने सरकारी जमीन पर काट दी कॉलोनी, केस दर्ज
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
कार बाजार और ऑटो डील से जब्त किए गए 330 वाहनों पर की गई कार्रवाई में यातायात निरीक्षक संगीता डामोर, निरीक्षक पवन बागड़ी, सूबेदार सौरभ शुक्ला, सूबेदार संजय राजपूत, सूबेदार मनीष शुक्ला, एसआई खेमराज पहाडिया, आरक्षक सुशील शर्मा, दीपक दिनकर, देवीसिंह, प्रवीण और राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…