UJJAIN-ऑटो चालक की हत्या, खेत में मिला शव
-उंडासा तलाब के समीप चाकूओं से गोदा, जांच कर रही पुलिस
उज्जैन। Sun-06 Sep 2020
चिमनगंज थाना क्षेत्र में उंडासा तलाब ग्राम माधवपुरा में सड़क किनारे अज्ञात आरोपी ने ऑटो चालक की चाकू घोप कर हत्या कर दी। रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर सीएसपी पल्लवी शुक्ला और एसआई रविन्द्र कटारे जांच के लिए पहुंच गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम माधवपुरा में सड़क किनारे खेत के सपीप एक युवक की चाकूओं से अज्ञात बदमाश ने युवक की हत्या कर दी। मृतक के पास मिले दस्तावेज और मोबाइल के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद उसके जीजा ने मृतक की शिनाख्ती सचिन पिता हीरालाल सेमरे 35 साल निवासी बजरंगनगर के रूप में की। सूचना मिलते ही मौके पर एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ जांच के लिए पहुंची थी। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे।
गांव में फैली सनसनी
सड़क किनारे खून से सना हुआ शव देखकर सड़क से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हत्या की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पहचान नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पुलिस मृतक के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
हत्यारों से बचने के लिए लगाई थी दौड़
प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि हत्यारों से बचने के लिए ऑटो चालक दौड़ भी लगाई थी। भागते समय भी आरोपियों ने ऑटो चालक को चाकू मारे थे। मृतक के शरीर पर मल्टीपल चाकू के निशान मिले है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पेट और हाथ में चाकू मारे है। मृतक जब जान बचाकर भाग रहा था। तब कुछ ग्रामीणों ने उसे देखा भी था।
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है। जिस आधार पर पुलिस आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस को शंका है कि ऑटो चालक की हत्या में किसी आटो चालक का ही हाथ हो सकता है। घटना के बाद लोगों ने वहां से कुछ ऑटो वालों को भागते हुए भी देखा था।
सड़क पर मिले निशान
सड़क किनारे शव पड़ा हुआ है। मृतक ने जान बचाने के लिए दौड़ भी लगाई है। जिसके निशान सड़क पर मिले है। शरीर पर मल्टीपल निशान मिले है। मामला हत्या का प्रतित हो रहा है।
डॉ. प्रीति गायकवाड़, एफएसएल अधिकारी
यह भी पढे…
UJJAIN- सोने की कीमत बढ़ी तो करने लगे चेन स्नेचिंग
आरक्षक को धमकाते रहे भाई-बहन, वीडियो वायरल
ठिकाने पर सीएसपी की दबिश, फिर भी भाग निकला गब्बर
मास्क की कार्रवाई में युवक का सिर फूटा, पुलिस पर लगाया आरोप
यातायात थाने के ASI की संदिग्ध मौत
Indore शिवसेना नेता की हत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…