श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध… भस्म आरती और शयन आरती में लगी रोक
श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध सभी अनुमति निरस्त, आगामी आदेश तक जारी रहेगी रोक
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर की भस्म आरती और शयन आरती में श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध आगामी आदेश तक जारी रहेगा। कलेक्टर का यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा। जिन लोगों ने भस्म आरती की आॅनलाइन अनुमति ली है उनकी अनुमति स्वत: ही निरस्त मानी जाएगी।
यह भी पढ़े…
मध्यप्रदेश में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात के कर्फ्यू की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा की गई। उक्त आदेश जारी होते ही बाबा महाकालेश्वर की भस्म आरती में भी आम श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि शासन के निदेर्शानुसार केवल आवश्यक गतिविधियों को ही जारी रखा जाएगा। चूंकि महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती सिर्फ उज्जैन में होती है, इसलिए इसके लिए अलग से आदेश जारी किए गए हैं। महाकाल की सभी आरती अपने समय पर होगी लेकिन भक्तों को इसमें प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
यह भी पढ़े…
- महाकाल के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को मिलेगा प्रवेश
- महाकाल मंदिर में रात 10.30 बजे तक होंगे दर्शन
- महाकाल की सवारी निकलेगी परंपरागत मार्ग से, श्रद्धालुओं को होंगे दर्शन
श्रद्धालुओं को किए फोन
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक पूर्व के नियमों के अनुसार ही श्रद्धालु प्रवेश कर सकेंगे। भस्मरती में बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर समिति द्वारा मैसेज व फोन कॉल के जरिए सूचित किया जा रहा है। चूंकि आॅनलाइन परमिट में किसी से आॅनलाइन पैसा नहीं लिया जाता है, इसलिए पैसे वापस करने का कोई सवाल ही नहीं है। कोविड-19 की पाबंदियों के चलते 17 माह बाद भस्मरी में प्रवेश 11 सितंबर 2021 से और 18 माह बाद 19 नवंबर से शुरू हुआ।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…