एफओबी से पकड़ाया बैंक में चोरी करने वाला आरोपी
-वारदात के बाद सो गया था फुटपाथ पर, बैंक से चुराए रुपए भी हो गए चोरी
एसबीआई बैंक में चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से गुना का रहने वाला है। छोटी-मोटी चोरी करने के साथ ही आरोपी नशे का आदी है। वह फुटपाथ पर ही रहता है। वारदात के बाद वह उज्जैन से भाग गया था।
उज्जैन। Sat-22 May 2021
देवासगेट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पिछले दिनों चोरी करने वाले आरोपी को देवासगेट पुलिस ने रेल्वे स्टेशन माल गोदाम में पुल (फुट ओव्हर ब्रीज) एफओबी से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है, वह गुना का रहने वाला है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की आधार पर उसकी पहचान हुई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।
देवासगेट थाना प्रभारी पीएस खलाटे ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
शनिवार को रेलवे स्टेशन के माल गोदाम स्थित एफओबी से अशोक उर्फ कालु निवासी ग्राम बावड़ीखेड़ा गुना को हिरासत में लिया गया। पूछताछ मेंं अशोक ने पुलिस को बताया कि देवासगेट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में उसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बैंक में चोरी के दौरान काउंटर की दराज में से उसने लगभग 2 हजार रुपए की चिल्लर चुराई थी। वारदात के बाद वह चामुंडा माता मंदिर के समीप फुटपाथ पर जाकर सो गया था। जहां रात में किसी ने उक्त चिल्लर निकाल ली थी। आरोपी को गिरफ्तार करने में देवासगेट थाना प्रभारी पीएस खलाटे, एसआई हेमराज यादव, प्रधान आरक्षक अनूपसिंह, चन्द्रपाल सिंह, पुनीत कुमार अवस्थी और बालमुकुंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नतमस्तक होकर कमलनाथ ने किए महाकाल के शिखर दर्शन
फुटेज से हुई पहचान
गौरतलब है कि देवासगेट स्थित माधव कॉलेज परिसर में स्थित एसबीआई बैंक का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश अंदर घुस गया था। लेकिन बदमाश केश तक नहीं पहुंच पाया था। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस जब आरोपी की तलाश में जुटी तो जानकारी मिली कि आरोपी देवासगेट, चामुुंडा माता मंदिर, रेलवे स्टेशन, माल गोदाम सहित महाकाल मंदिर के आसपास घुमता रहता है। वह नशे का आदी है, छोटी-मोटी चोरी करता है। लॉकडाउन के कारण वह बैंक में चोरी की नियत से घुस गया था।
पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, 3 आरोपी गिरफ्तार
जानकारी मिली तो भाग निकला
बदमाश की पहचान होते ही पुलिस उसकी खोजबीन में लग गई थी। आरोपी नशा कर फुटपाथ पर सो जाता था। जब उसे इसकी जानकारी लगी की पुलिस ने उसे पहचान लिया और उसे पकड़ने वाली है। जिसके बाद वह उज्जैन छोड़कर भाग निकला था। दो दिन पहले ही वह उज्जैन आया था। पुलिस को शनिवार को जानकारी मिली की वह एफओबी पर बैठा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
उज्जैन के इंजीनियर को निगल गया ताउते तूफान
UJJAIN-वैक्सीन की कमी-पोस्टर पहनकर किया प्रदर्शन
किराना दुकान में तल घर देखकर दंग रह गए अधिकारी
बड़नगर रोड पर तेज रफ्तार यात्री बस पलटी
कारखाने की शर्टर खोली तो अंदर मिला चोर, पूछताछ जारी
आत्महत्या का जुनून, हाथ काटकर लगाई फांसी
Ujjain-दो साल की सजा सुनकर नहीं किया बाल विवाह
VIDEO-फूल और ज्ञापन देने पहुंची नूरी खान को इसलिए भेजा जेल
नहीं करने दिया तर्पण और पिंडदान, पुलिस ने रोका
उज्जैन में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
सड़क पर सख्ती-पुलिस ने पकड़ा तो हाथ जोड़कर मांगने लगे माफी
ससुराल में युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
इंदौर से उज्जैन आए ब्राउन शुगर खरीदने, पुलिस ने पकड़ा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…