रोजगार

Bank of Baroda Jobs | एक इंटरविव्यू देकर आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा में मिलेगी नौकरी, जल्दी करें

Bank of Baroda Jobs for 500 Posts 2023 युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 500 पदों पर वैकेंसी निकली

Bank of Baroda Jobs | बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 500 पदों पर वैकेंसी निकली है। देश के विभिन्न शहरों में अलग- अलग पदों के लिए वैकेंसी निकली गई। है अगर आप भी बैंक में नौकरी पाकर अपना भविष्य बनाना चाहते तो ये खबर आपके लिए ही है।

Bank of Baroda Jobs जिसके तहत ऑल इंडिया में एक्वीजिशन ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसके लिए 21 से 28 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 14 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़े… हर साल मजदूरों को मिलेगी 36 हजार रूपए की पेंशन- जानिए कैसे करें आवेदन

ये भी पढ़े…पीएम वय वंदना योजना एलआईसी 2021 PMVVY online registration

वैकेंसी डिटेल्स (Bank of Baroda Jobs)

  • अहमदाबाद-25 पद
  • इलाहाबाद-9 पद
  • आणंद -8 पद
  • बरेली-9 पद
  • बेंगलुरु-25 पद
  • भोपाल-15 पद
  • चंडीगढ़-8 पद
  • चेन्नई-25 पद
  • कोयंबटूर-15 पद
  • दिल्ली-25 पद
  • एर्नाकुलम-16 पद
  • गुवाहाटी-8 पद
  • हैदराबाद-25 पद
  • इंदौर-15 पद
  • जयपुर-10 पद
  • जालंधर-8 पद
  • जोधपुर-9 पद
  • कानपुर-16 पद
  • कोलकाता-25 पद
  • लखनऊ-19 पद
  • लुधियाना-9 पद
  • मंगलौर-8 पद
  • मुंबई-25 पद
  • नागपुर-15 पद
  • नासिक-13 पद
  • पटना-15 पद
  • पुणे-17 पद
  • राजकोट-13 पद
  • सूरत-25 पद
  • उदयपुर-8 पद
  • वडोदरा-15 पद
  • वाराणसी-9 पद
  • विशाखापट्टनम-13 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • कैंडिडेट्स का किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
  • पब्लिक बैंक, प्राइवेट बैंक, फॉरेन बैंक, ब्रोकिंग फर्म, सिक्योरिटी फर्म, एसेट मैनेजमेंट कंपनीज में से किसी में काम करने का अनुभव होना चाहिए।

ये भी पढ़े…आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड 2023-ऐसे करें आवेदन 

उम्र सीमा (Bank of Baroda Jobs)

Bank of Baroda Jobs 500 पदों पर होने जा रही भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 21 से 28 साल रखी गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी को नियम अनुसार राहत दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस (Bank of Baroda Jobs)

कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और साइकोमेट्रिक टेस्ट के बाद होगा।

वेतन लिमिट (Bank of Baroda Jobs)

बैंक ऑफ बड़ौदा में होने वाली 500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 32,600 से लेकर 41,300 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Bank of Baroda Jobs)

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क भरना होगा। Bank of Baroda Jobs जिसका भुगतान वे ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। हालांकि, एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपए ही है।

ऐसे करें आवेदन (Bank of Baroda Jobs)

  • उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद करिअर सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां सम्बन्धित भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन के पेज पर जाने के लिए लिंक एक्टिव किया गया है।
  • आवेदन के पेज पर उम्मीदवारों को अपने ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अलॉटेड रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे।

आधिकारिक सूचना

वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Back to top button
अक्षय कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में क्लिक कीं 184 सेल्फी कुमार विश्वास का RRS पर निशाना, कथा में बताया अनपढ़ सोनू निगम से मारपीट, शिवसेना विधायक के बेटे पर लगे आरोप नयन सुख वेब सीरीज देखिये नौकर की दीवानी

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.