बीजेपी नेता ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या
परिजनों का आरोप बीजेपी नेता ने ब्लेकमेल कर के की थी शादी
15 अक्टूबर को लापता हुई ब्यूटीशियन नैना उर्फ शिखा 24 साल की हत्या में मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शिखा से एक साल पहले शादी करने वाले बीजेपी नेता ने बेरहमी से हत्या कर दी। नैना के पिता शारदा पासवान ने कहा- बेटी को ब्लैकमेल कर बीजेपी नेता ने शादी की थी। शादी नहीं करने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें…ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बवाल, पुलिस पर किया पथराव, भीड़ को लाठियों से खदेड़ा
शादी के बाद उसे एक महीने तक घर में रखने के बाद यह कहकर निकाल दिया गया कि उसके माता-पिता शादी से खुश नहीं हैं। बेटी ने इसका विरोध किया तो बीजेपी नेता ने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद बेटी मेरे पास आई। बाद में पति के खिलाफ कोर्ट में गुजारा भत्ता का मामला दायर किया गया। साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी। आरोपी बीजेपी नेता नैना को 15 अक्टूबर को सलकनपुर मंदिर जाने के बहाने भोपाल से ले गया था। वहां पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें…गला रेत कर महिला की हत्या, तीसरी मंजिल पर मिला शव
कोर्ट केस से हो गया था परेशान
पुलिस ने बताया कि पति केस वापस लेने का दबाव बना रहा था। मामला वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी। अजय कैथवास खुद को भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा) शाहजहांनाबाद मंडल का उपाध्यक्ष बताते हैं। उसने अपने फेसबुक वॉल पर शाहजहांनाबाद संभाग उपाध्यक्ष भी लिखा है। इधर, पुलिस की जांच में सामने आया कि बीजेपी नेता रजत अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसके साथ ही वह कोर्ट में केस चलने से भी परेशान हो गया था। बीजेपी नेता गुजारा भत्ता नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत वह नैना को धार्मिक स्थल पर जाने के बहाने बुदनी, सीहोर ले गया। जहां उसे जंगल में मारकर वापस भोपाल आ गया।
यह भी पढ़ें…आगर रोड पर सड़क हादसे में सास-बहू की मौत
15 अक्टूबर को लापता हुई थी नैना
भोपाल कोलार रोड निवासी नैना उर्फ शिखा पासवान बेटी शारदा पासवान ब्यूटीशियन हैं। उसने एक साल पहले नारियलखेड़ा निशातपुरा निवासी बीजेपी नेता रजत कैतवास से प्रेम विवाह किया था, जो खुद को बीजेपी नेता बताता था। 1 महीने ससुराल में रहने के बाद वह मायके में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। 15 अक्टूबर की शाम को वह अपनी मां माया से दुर्गा माता की झांकी देखने के लिए कह कर घर से निकल गई।
यह भी पढ़ें…गढकालिका मंदिर में महिला चोर सक्रिय: दांत से काट ली सोने की चेन-Video
मिडघाट सेक्शन से मिला शव
16 अक्टूबर को शाम तक जब वह नहीं लौटी तो उसके परिजनों को उसकी चिंता हुई। आसपास तलाशने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने भोपाल के कोलार थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी। इस बीच सीहोर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-69 पर मिडघाट सेक्शन के पास मिली एक अज्ञात लड़की का शव बरामद किया था। पुलिस ने उसकी पहचान नैना के रूप में की है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुड़िये हमारे फेसबुक tadka news पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…