भाजपा नेता ने दी आत्महत्या की धमकी, मैसेज हुआ वायरल
एसडीएम और सीएसपी ने पहुंचकर समझाया और कहा शुरू करो अपना व्यापार
उज्जैन। Tue-09 Mar 2021
उज्जैन में भारतीय जनता पार्टी के नेता महेश साहू ने बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या करने का धमकी भरा एक मैसेज कई व्हाट्सएप ग्रुप पर मंगलवार को शेयर किया था। उक्त मैसेज कुछ ही देर में वायरल हो गया। मैसेज वायरल होते ही संगठन में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही ताबड़तोड़ एसडीएम संजय साहू और सीएसपी पल्लवी शुक्ला बीजेपी के नेता को समझाइश देने उसके घर जा पहुंचे और समझाईस दी।
गौरतलब है कि हाल ही में जिला प्रशासन ने नरेश जिनिंग फैक्ट्री कंपाउंड से अतिक्रमण हटाते हुए 32 दुकानदारों की दुकानें तोड़ दी थी। प्रशासन ने तकरीबन 400 करोड रुपए की जमीन पर कब्जा भी कर लिया। नगर निगम जोन के सामने रवि केफे के नाम से महेश साहू की एक होटल थी। उसे भी कार्रवाई के दौरान हटा दिया गया। जिसके चलते उसके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया था। उसने इसके लिए पीएम से लेकर सीएम और स्थानिय नेताओं के साथ कलेक्टर को दोषी ठहराया दिया।
5 मिनट में पहुंचे अधिकारी
मैसेज वायरल होते ही एसडीएम संजय साहू और कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला तत्काल महेश साहू के राजपूत कॉलोनी स्थित घर जा पहुंचे। जहां पर परिवार के सामने सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने महेश साहू को हिम्मत रखने तथा व्यापार फिर से शुरू करने को कहा। सीएसपी ने कहा कि वह एक बार फिर से उसी स्थान पर ठेला लगाकर अपना रोजगार शुरू कर सकता है। अधिकारियों ने उसे आश्वस्त किया कि जब भी उक्त जमीन पर नई योजना बनाई जाएगी उन्हें इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।
नगर निगम ने हटाया था ठेला
अतिक्रमण मुहिम के दौरान हटाई गई दुकानों में महेश साहू की भी एक दुकान की। दुकान टूटने के बाद आर्थिक परेशानी सामने दिखाई पड़ रही थी। जिसके कारण महेश ने उसी स्थान पर ठेला लगाकर पोहे जलेबी बेचना शुरू कर दिए थे। लेकिन मंगलवार को नगर निगम की टीम ने उक्त ठेले को भी हटा दिया। जिससे क्षुब्ध होकर महेश ने आत्महत्या करने की ठान ली थी। बरहाल अधिकारियों की समझाइश के बाद महेश ने अपना इरादा बदल दिया।
यह था मैसेज
सम्मानीय व्यापारी बंधु आप सभी भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान मतदाता थे उसी तरह में भी 42 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के के जनप्रतिनिधियों ने अपने दायित्व को ठीक ढंग से नहीं निभाया और जिस स्थान पर हम 30 40 बरसों से व्यापार कर रहे थे और अपना परिवार का पालन पोषण कर रहे थे हमें बगैर किसी सूचना के वहां से हटा दिया गया और हमारी दुकानों को तोड़ दिया गए आप व्यापारी बंधुओं भारत का प्रधानमंत्री अपने मेनिफेस्टो में और अपने भाषणों में स्पष्ट रूप से यह कहता है कि मैं 2024 तक सबको घर दूंगा व्यापार दूंगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री स्पष्ट रूप से कहता है कि मैं किसी व्यक्ति को भूखा नहीं मरने दूंगा मैं ?5 थाली का भोजनालय भूलूंगा लेकिन इनकी करनी और कथनी में कितना अंतर है एक तरफ तो ?5 थाली का खाना का भोजनालय खोलते हैं और दूसरी तरफ हम दुकानदार भाइयों को कबे पहचानते हैं और हमें बेरोजगार करते हैं मुझे बहुत दुख है कि अगर यह कार्रवाई कांग्रेसी सरकार में होती तो समझ में आता कि हम सब भारतीय जनता पार्टी के लोग थे इसलिए हमारे साथ अन्याय हुआ है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासन में हम सबको बेरोजगार करके इन को क्या मिला अब तो जीवन से मन हट गया है इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं और इसका जवाब दार भारत का प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री उज्जैन उत्तर का विधायक पारस जैन उज्जैन का कलेक्टर मनीष सिंह यह सब लोग लोग रहेंगे मेरी आप सब से विनम्र निवेदन है कि मैंने जो बालवीर 40 साल भारतीय जनता पार्टी की सेवा करी उसके बदले में मुझे और मेरी परिवारों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बेरोजगार किया गया तो मेरे सारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं से निवेदन है कि मेरी मौत को याद करना और भारतीय जनता पार्टी को बताना सबका साथ और सबका विकास कैसे भारतीय जनता पार्टी ने किया है धन्यवाद जीवन में मेरे से कोई गलती हुई हो तो मुझे माफ करना धन्यवाद धन्यवाद आपका महेश साहू और मेरे बच्चों से निवेदन है कि जब तक मैं जिंदा रहा विद्या आपकी हर खुशियों को पूरा करो अब मैं जा रहा हूं मुझे माफ कर देना।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…