नागदा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा, शराब पिलाकर की थी हत्या
-आरोपी ने मृतक से 1 साल पहले लिए थे 60 हजार रुपए उधार
मृतक आरोपी से ब्याज सहित मांग रहा था 90 हजार आरोपी ने अपने दो साले और एक अन्य आरोपी के साथ उतारा मौत के घाट
उज्जैन।
नागदा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा एएसपी आकाश भूरिया ने बुधवार को कर दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मिस्त्री और उसके दो सालों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने उधार रुपए के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या की थी। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले नागदा पुलिस ने ग्राम बनवाड़ा स्थित चंबल नदी से एक व्यक्ति की लाश बरामद की थी। जिसकी शिनाख्त उसके भाई जितेंद्र पिता शंकरलाल निवासी ग्राम छोटा चिरोला ने रामेश्वर पिता शंकरलाल 32 साल के रूप में की थी। पुलिस के अनुसार मृतक 23 जुलाई से लापता था। जिसकी गुमशुदगी खाचरौद थाने में दर्ज करवाई गई थी। मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस को अंधे कत्ल के आरोपियों तक पहुंचना आवश्यक हो गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि मृतक आखरी बार गांव में रहने वाले भेरूलाल पिता रामचंद्र के साथ देखा गया था। पुलिस को यह जानकारी भी मिली थी कि लापता होने से पहले रामेश्वर ने कुछ लोगों से फोन पर बात की थी। शंका होने के बाद पुलिस ने समरथ पिता निर्भय निवासी खाचरौद, साले बबलू निवासी भैसोला और रवि निवासी भैसोला को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। घटना के बाद से ही आरोपी भेरूलाल फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं।
अधिक ब्याज को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि 1 साल पहले समरथ ने रामेश्वर से 60 हजार रुपए 2 प्रतिशत ब्याज पर लिए थे। मृतक रामेश्वर ब्याज सहित 90 हजार रुपए समरथ से मांग रहा था। जबकि वह 50 हजार रुपए देने को तैयार हो गया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद से ही समरथ ने रामेश्वर की हत्या की योजना बना ली थी।
शराब पीने के लिए बुलाया और कर दी हत्या
योजना के अनुसार समरथ ने रामेश्वर को शराब पीने के लिए बुलाया था। समरथ अपने दोनों साले रवि और बबलू के साथ चंबल नदी किनारे शराब पीने के लिए पहुंच गए। जहां नशा होने पर आरोपियों ने रामेश्वर को चाकू मारे और शराब की बोतल से उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने लाश को वहीं झाड़ियों फेंक दिया। जबकि पुलिस को बरगलाने के लिए उन्होंने रामेश्वर की बाइक को भानपुरा और मल्लाखेड़ी के बीच जंगलों में फेंक दिया था।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
अंधे कत्ल के खुलासे में सीएसपी मनोज रत्नाकर, नागदा थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, खाचरौद थाना प्रभारी रविंद्र बारिया, एसआई हरिज्ञान सिंह, एएसआई सुनील परमार, आरक्षक दिनेश गुर्जर, ईश्वर जितेंद्र चौहान, मनोहर, राजेश, चंदेल, संजय राणा, सुनील बैस, सुखदेव सोलंकी, जितेंद्र राठौर और विजय मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही
यह भी पढे…
भेरूगढ़ जेल में कलेक्टर का निरीक्षण, डॉक्टर को हटाया
नगर निगम के फर्जी रसीद कट्टे जब्त, दो युवक गिरफ्तार
Corona प्रभावित इंदौर में 30 जुलाई से 4 अगस्त तक खुलेंगे सभी बाज़ार, दबाव के सामने झुका प्रशासन
महाकाल मंदिर से पुजारी और प्रतिनिधि पुत्र को हटाया
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…