खुद की इज्जत बचाने के लिए शौकीन छोटे ठाकुर को उतारा मौत के घाट
चाकू की नोक पर छोटे ठाकुर आरोपी से अप्राकृतिक कृत्य करने का कर रहा था प्रयास
उज्जैन। Mon-22 Feb 2020
उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित छोटे ठाकुर हत्याकांड का खुलासा सोमवार को एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह ने कर दिया। मृतक द्वारा आरोपी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया जा रहा था। यही कारण है कि आरोपी ने खुद की इज्जत बचाने के लिए छोटे ठाकुर पर हथियार से हमला कर दिया।
नानाखेड़ा स्थित अभिषेक नगर में वैलेंटाइन डे 14 फरवरी की रात को मधु जैन के मकान में छोटे ठाकुर उर्फ कृष्ण पाल सिंह राठौर की हत्या अज्ञात बदमाश द्वारा कर दी गई थी। 15 फरवरी की दोपहर में पुलिस को उक्त घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली थी। तकरीबन 6 दिनों की सघन जांच के बाद पुलिस ने बहादुरगंज निवासी आयुष नागर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है घटना वाली रात छोटे ठाकुर ने ही आयुष को घर से बुलाया था और उसे अपने साथ अभिषेक नगर स्थित घर पर ले गया था। जहां छोटे ठाकुर ने आयुष को चाकू दिखाकर धमकाया और उसके कपड़े उतार दिए थे। वह आयुष के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास कर रहा था। जिससे आक्रोशित होकर उस पर हमला बोल दिया। एक के बाद एक चाकू से कई बार करने पर छोटे ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई थी।
उज्जैन में श्री राजपूत करणी सेना ने भरी हुंकार
भाग गया था हरिद्वार
सीएसपी वंदना चौहान ने बताया कि कॉल डिटेल और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपी आयुष तक पहुंच गई थी। लेकिन हत्या करने के बाद आयुष उज्जैन से राजस्थान होता हुआ उत्तराखंड हरिद्वार जा पहुंचा। यहां से वहां दिल्ली भी गया था। पुलिस ने लौटते समय मंदसौर बस स्टैंड से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस भी उसके पीछे लगी हुई थी। पुलिस ने मौका मिलते ही आयुष को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के पहले तक आयुष अपने पिता के साथ चामुंडा माता चौराहे पर मेडिकल संचालित करता था।
VIDEO-पेट्रोल पंप बंद करवाने पहुंचे कांग्रेसियों से CSP और TI की हुई कहासुनी
हो गया था घायल
पुलिस का कहना है कि छोटे ठाकुर द्वारा आयुष को धमका कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया गया था। चाकू की नोक पर छोटे ठाकुर ने आयुष के कपड़े उतार लिए थे। इसके बाद कुछ फोटो भी क्लिक किए थे। छोटे ठाकुर ने भी अपने पूरे कपड़े उतार लिए थे। उक्त घटनाक्रम से आयुष इतना डर गया था कि उसने छोटे ठाकुर के चाकू से ही ताबड़तोड़ एक के बाद एक उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह भी घायल हो गया था।
बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को लूटा
तालाब में फेंक दिए मोबाइल
पुलिस पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपी आयुष मृतक छोटे ठाकुर के अंडर गारमेंट्स और मोबाइल भी अपने साथ ले गया था। जिसे उसने 2 तालाब मैं फेंक दिया। पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए चाकू और एक्सिस स्कूटी मृतक के घर की चाबी और अन्य वस्तुएं जप्त कर ली है। पुलिस की माने तो मेडिकल स्टोर पर ही मृतक और आरोपी की मुलाकात
बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट को लूटा
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
अंधे कत्ल के खुलासे में साइबर सेल प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया, नानाखेड़ा थाना प्रभारी ओपी अहीर, उप निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, उप निरीक्षक तरुण कुरील, रोहित पटेल, आरक्षक महेश जाट, कन्हैया शर्मा, प्रेम समरवाल, सोमेंद्र दुबे, कुलदीप भारद्वाज, जितेंद्र पाटीदार, राजपाल सिंह, राघव सिंह, प्रवीण सिंह, निकिता रावत, सैनिक सुनील ठाकुर, प्रधान आरक्षक सुनील गौड़, आरक्षक वीरेंद्र शर्मा, भंवर लाल, अनिल आर्य, सत्येंद्र राय, सैनिक आनंद मिश्रा और अमित कुमार जाटव की महत्वपूर्ण भूमिका रही
दोपहर में होने वाली भस्मआरती भी श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित
मृतक बना रहा था दबाव
छोटे ठाकुर हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। छोटे ठाकुर द्वारा आरोपी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया जा रहा था जिससे परेशान होकर आरोपी ने छोटे ठाकुर पर हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी
अमरेन्द्रसिंह, एएसपी
मकान ध्वस्त होते ही खत्म हो गया बदमाश मराठा का खौफ
Ujjain-मुलाकात के दौरान बनाई थी फरार होने की योजना
UJJAIN-ऐसा क्या हुआ जो कपड़े उतारने के बाद की हत्या
युवक की हत्या-रास्ते से निकलने की बात को लेकर हुआ था झगड़ा
UJJAIN-सावधान-कहीं आप को न ठग ले फर्जी लोन एप
पुलिसकर्मी का बेटा कर रहा था यह काम, पुलिस भी रह गई दंग
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…