नोएडा से आया युवक निकला कोरोना संक्रमित
-46 दिन बाद एक बार फिर से शहर में कोरोना का खतरा, बड़नगर से भी सामने आया मरीज
नागदा-एक बार फिर से कोरोना संक्रमित युवक सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में सनसनी फैल गई है। युवक 12 दिन पहले ही दिल्ली के समीप नोएडा से लौटकर अपने घर आया था। तबियत खराब होने के बाद युवक ने ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी थी। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद युवक का इलाज उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। शुक्रवार को उज्जैन शहर में भी 5 लोग कोराना संक्रमित पाए गए।
नोएडा से लौटकर नागदा आया एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। इसी के साथ 46 दिन के बाद एक बार फिर नगर में कोरोना ने दस्तक दी है। बताया जा रहा है कि विद्या नगर निवासी युवक को 14 जून को कुछ तकलीफ हुई तो उसने स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देकर 15 जून को कोरोना टेस्ट करवाया था। 17 जून को आई जांच रिर्पोट में वह पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद शहर में एक बार फिर हडकम्प मच गया है। युवक की रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद उसे आरडी गार्डी अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं उसके परिजनों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।
12 दिन पहले ही नोएडा से आया था नागदा
6 जून को नोएडा से पत्नी के साथ विद्यानगर पहुंचे 32 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार रात 8 बजे कोरोना संक्रमित आई। पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया। तहसीलदार विनोद शर्मा, नायब तहसीलदार अनु जैन, बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी, स्वास्थ्यकर्मी नितेश उपाध्याय, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमंतसिंह जादौन, मुनपा अधिाकरी सतीश मटसेनिया, नपा नोडल अधिकारी बसंतसिंह रघुवंशी मौके पर पहुंचे। यहां युवक से उसकी कांट्रेक्ट हिस्ट्री जानने के बाद क्षेत्र को देर रात कंटेनमेंट एरिया बनाया गया। यह जानकारी भी मिली है कि युवक को नागदा लोटने के बाद से ही उसे खाने में स्वाद नहीं आ रहा था तो सीने में दर्द भी हो रहा था। इस पर उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। 15 जून को स्वास्थ्य विभाग ने उसे बुलाकर सैंपल लेकर घर रवाना कर दिया था। बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि युवक का स्वास्थ्य बेहतर बता रहा है। युवक ने बताया उसके परिवार में माता-पिता, भाई और पत्नी है। भाई सेना में पदस्थ है। वह 5 दिन पहले ही अवकाश खत्म होने पर लौट गया।
सेना मुख्यालय को भेजी सूचना
जानकारी सामने आते ही अधिकारी तुरंत हरकत में आए और उन्होंने उसके भाई की जानकारी लेकर सेना मुख्यालय को भी भेज दी है, ताकि वहां युवक के भाई का सैंपल ले सके। मामले में बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी ने बताया युवक की फर्स्ट कांट्रेक्ट हिस्ट्री में आने वाले 15 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। इसमें माता-पिता, पत्नी, दो पड़ोसी, पिता के दोस्त, किराना दुकान संचालक और दूध देने वाला ग्रामीण शामिल हैं। क्षेत्र को कंटेनमेंट बनाया है ताकि आसपास के लोग होम क्वारेंटाइन में रहे। इन लोगों के सैंपल गुरुवार को लिए गए। प्रशासन को अब युवक को स्टेशन से घर छोड़ने वाले आॅटो चालक की तलाश है, ताकि उसका सैंपल भी लिया जा सके। तहसीलदार विनोद शर्मा ने बताया कि युवक ट्रेन से नागदा पहुंचा है। वह जिस कोच में था, उसकी जानकारी ली जा रही है। इसका एक प्रतिवेदन रेलवे को भेजा जाएगा, ताकि यात्रियों की जानकारी लेकर उनके स्वास्थ्य की भी स्थिति पता की जा सके।
बाहर से आने वालों की हो जांच
46 दिनों बाद कोरोना संक्रमण का खतरा शहर पर एक बार फिर मंडरा रहा है। पूर्व में भी इन्दौर से एक युवक चोरी छीपे आ गया था। वह भी कोरोना पॉजिटिव था। उक्त युवक के साथ ही उसके परिवार के कुछ सदस्य भी संक्रमित हो गए थे। उसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 10 तक पहुँच गई थी। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि दिल्ली एवं मुम्बई से लौटने वाले लोगों पर सतत निगाह रखी जाऐ तथा उनका संभव हो तो हर हाल में आगमन के साथ ही कोरोना टेस्ट अवश्य हो। जिससे की शहर को सुरक्षित रखा जा सके।
बड़नगर में भी सामने आया मरीज
शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में जानकारी दी गई। जिसके अनुसार उज्जैन शहर में 4 और बड़नगर की शिक्षक कॉलोनी में 35 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। उज्जैन में जुना सोमवारिया, प्रशांति एवेन्यू, बेगमबाग और राजेन्द्रनगर में एक-एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इनका कहना है
विद्यानगर के युवक के पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। क्षेत्र के 16 घरों के 84 रहवासियों की स्क्रीनिंग भी की गई है। साथ ही युवक के र्फस्ट कॉन्टेक्ट में आने वाले 15 लोगों के कोरोना जांच के सेंपल लिए जाकर उन्हें भी होम क्वारंटीन रहने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।
डॉ. कमल सोलंकी, बीएमओ, सिविल हॉस्पिटल नागदा
यह भी पढे…
Corona प्रभावित इंदौर में 30 जुलाई से 4 अगस्त तक खुलेंगे सभी बाज़ार, दबाव के सामने झुका प्रशासन
महाकाल मंदिर से पुजारी और प्रतिनिधि पुत्र को हटाया
महाकाल मंदिर से पुजारी और प्रतिनिधि पुत्र को हटाया
नगर निगम के फर्जी रसीद कट्टे जब्त, दो युवक गिरफ्तार
एक हजार रुपए के लिए 80 साल के वृद्ध की हत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…