Ujjain-बेकाबू सांड ने वृद्ध को मार डाला, 4 को किया घायल
इंगोरिया में लोगों के बीच फैली दहशत-1 सप्ताह में 4 लोगों पर हमला
उज्जैन। Son-04 Oct 2020
एक बेकाबू सांड ने वृद्ध को अपने सिंगो से उठाकर दो बार पटक दिया। जिससे वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना बडनगर तहसील के ग्राम इंगोरिया की है। वृद्ध की मौत के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं।
उज्जैन से बड़नगर रोड पर तकरीबन 40 किलोमीटर दूर ग्राम इंगोरिया में इन दिनों एक पागल सांड का आतंक फैला हुआ है। बीते 1 सप्ताह में सांड ने चार लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। शनिवार को भी सांड के हमले से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। सांड के हमले से अभी तक लोग बचते आ रहे थे। लेकिन अब वृद्ध की मौत के बाद लोगों में खौफ और बढ़ चुका है।
काम करते समय किया हमला
इंगोरिया में रहने वाले चंपालाल पिता भागीरथ शर्मा 75 साल शनिवार को अपने खेत पर सोयाबीन की फसल निकाल रहे थे। काम करते समय खेत में अचानक सांड आ गया। वृद्ध को पता था किसान हमला कर सकता है। इसलिए उन्होंने उसे वहां से भगाने का प्रयास किया। किंतु एकाएक सांड ने दौड़ कर वृद्ध को दो बार जमीन से उछाल दिया। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वृद्ध की चीख सुनकर खेत पर काम कर रहा है अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और सांड को भगाया।
एक युवक का हाथ फैक्चर
शनिवार को ही घटना के बाद इंगोरिया में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 2 महीने से सांड खेत और गांव में घूम रहा है। लेकिन पिछले 1 सप्ताह में उसने 4 लोगों पर हमला किया। जबकि उसके हमले से वृद्ध की मौत हो गई। वही इंगोरिया में रहने वाले विनोद पोरवाल का हाथ सांड के हमले में फैक्चर हो गया था। इसके अतिरिक्त महेश नामक युवक भी घायल बताया जा रहा है।
यह भी पढे…
उज्जैन-नानाखेड़ा बस स्टैंड पर गुंडागर्दी, मारपीट का वीडियो वायरल
Ujjain-जैन समाज ने निगम इंजीनियर के पक्ष में दिया ज्ञापन
Ujjain-नशे में महिला ने मचाया हंगामा, पुलिस के साथ की अभद्रता
Ujjain-टायर फटने के बाद भी दौड़ाते रहे शराब से भरी गाड़ी
उज्जैन-मस्जिद की दुकान का विवाद, महिलाओं ने किया हंगामा
Ujjain-लाखों की अवैध शराब के साथ तीन तस्कर पकड़ाए
Ujjain-फरार उपयंत्रियोें की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित
उज्जैन खास खबर-ऐसी आंटियों से बचाए अपने बच्चों को…
उज्जैन-रुपयों के लिए धमका रही महिला, ऑडियो वायरल
Ujjain-तूफान गाड़ी ट्राले से टकराई, 5 लोगों की मौत
BJP नेताओं से तंग आकर फोटोग्राफर ने की आत्महत्या
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…