शराब दुकान में चली गोली, सेल्समैन की मौत
शराब दुकान में राइफल साफ करते समय हुआ फायर, वीडियो बनाने की बात भी आई सामने
एक शराब की दुकान के सेल्समैन की गोली लगने से मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह पाटनीपुरा इलाके की है। पुलिस के मुताबिक राइफल को साफ करते समय एक सेल्समैन को गोली लगी है। वहीं दूसरी जानकारी सामने आई है कि सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते समय राइफल से गोली चल गई। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सेल्समैन उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।
यह भी पढ़े…मौत बनकर दौड़ रहे डम्पर, बाइक सवार को रौंदा
टीआई पंकज द्विवेदी के मुताबिक सुबह 11 बजे शराब ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर की दुकान के सेल्समैन सुशील (24) पिता राकेश यादव को गोली लगने की सूचना मिली थी। उनके सीने में गोली लगी थी। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। कुछ महीने पहले ही इंदौर आया था। यहां वह छोटी खजराना स्थित एक शराब की दुकान पर काम करता था। शुरूआती जांच में पता चला है कि दुकान का एक अन्य सेल्समैन मनीष राइफल की सफाई कर रहा था। उसने राइफल नीचे रखी, फिर गोली चली। इस समय मनीष, सुशील और उनका एक साथी दुकान में था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढ़े…
- गोली मारकर देवर ने कर दी भाभी की हत्या फिर कर ली आत्महत्या
- सुसाइड से पहले फेसबुक लाइव पर कहा लड़कियों के चक्कर में मत पड़ना
मच गया हड़कंप
शराब दुकान में अचानक गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जबकि सेल्समैन को गोली लगने से दुकान में काम करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया। गोली लगने से अचेत हुए सेल्समैन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक कुछ दिन पहले ही दुकान में काम करने के लिए आया था।
यह भी पढ़े…
- नानाखेड़ा स्टेडियम में पानी से भरे ड्रम में मिली वृद्ध की लाश
- सूदखोरों पर कमर तोड़ कार्रवाई-सालों से वसूल रहे थे बेहिसाब ब्याज
- वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन, जमीन पर गिरने से हुई घायल
पुलिस कर रही पूछताछ
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तत्काल दो लोगों को हिरासत में ले लिया। टीआई के मुताबिक मामले में मनीष और उसके साथी से पूछताछ जारी है। वीडियो बनाने का मामला भी सामने आया है। वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बनाया जा रहा था। सुशील दुकान के पीछे वाले कमरे में रहता था। घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…