Car accident on Ujjain Agar Road | आगर रोड पर भीषण हादसा, कार सवार लोगों की दर्दनाक मौत
Car accident on Ujjain Agar Road बस ने मारी टक्कर कंटेनर से जा भिड़ी कार, तीन गंभीर रूप से घायल
Car accident on Ujjain Agar Road उज्जैन आगर रोड पर ग्राम निपानिया गोयल के समीप तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार सामने से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ी। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार 6 लोगों में से तीन की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
ये भी पढ़े महाकाल थाना पुलिस ने निकाला 4 कुख्यात बदमाशों को जुलूस
Car accident on Ujjain Agar Road
Car accident on Ujjain Agar Road | घट्टिया पुलिस ने बताया कि रविवार को इंदौर में रहने वाले 6 लोग कार में सवार होकर सोयतकलां जा रहे थे। इसी दौरान आगर रोड पर ग्राम निपानिया गोयल के पास कार को तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित हो गई और वह सामने से आ रहे कंटेनर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में श्रवण (34), इंदौर विजय नगर के रहने वाले विनायक कामले और हरदा के रहने वाले विराट (22) की मौत हो गई। ( Car accident on Ujjain Agar Road ) जबकि हरदा के रहने वाले कमलेश सिंह, रामलाल पिता गोविंद और अप्पा पाण्डु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया हैं।
ये भी पढ़े रिश्वत लेते पकड़ाया निगम अधिकारी तो बचाने पहुंच गए नेता
मौके पर पहुंची पुलिस
भीषण हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर घट्टिया थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। ( Car accident on Ujjain Agar Road ) हादसे के बाद आगर रोड पर जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया हैं।
शादी में जा रहे थे सोयतकलां
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग इंदौर से शादी में शामिल होने के लिए सोयतकलां जा रहे थे। ( Car accident on Ujjain Agar Road ) मृतक श्रवण इंदौर में ही रिलायंस कंपनी में काम करता था। उक्त घटना के बाद पुलिस ने घायल और मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी।
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…