सावधान-शहर में सक्रिय है चेन स्नेचर, फुटेज में दिखाई दिया बदमाश
शनिवार रात फ्रीगंज में इंदौर की महिला के गले से झपटी थी सोने की चेन
उज्जैन। Sun-14 Mar 2021
उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में शनिवार रात को इंदौर निवासी एक महिला के गले से अज्ञात बदमाश ने चेन स्नेचिंग की थी। माधवनगर ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को आरोपी की कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिसके आधार पर उसकी पहचान की जा रही है।
आग में खाक हो गया लाखों का माल, कुछ ही घंटों में हो गए बेरोजगार
शनिवार रात में इंदौर स्थित श्रीकृष्ण एवेन्यू निवासी जीया पति पुखराज लालवानी 36 साल अपनी भाभी सरिता गंगवानी के यहां सिंधी कॉलोनी स्थित घर पर आई थी। शाम को दोनों महिलाएं सब्जी मंडी में खरीदारी करने के बाद बाजार से खरीदारी कर रही थी। इसी दरमियान वसावड़ा पेट्रोल पंप से प्रियदर्शिनी चौराहा की ओर जाते समय मोहन मेंशन के पास रांगसाइड से एक बाइक सवार बदमाश आया और जीया के गले से सोने की चेन झपटी और भाग निकला था। जीया की शिकायत के बाद माधवनगर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
Ujjain-दौलतगंज चौराहे पर मौत बनकर दौड़ी मैजिक
मास्क नहीं पहना तो जाना पड़ेगा जेल, रविवार से लगेगा स्पोर्ट फाइन
पुलिस को दे सूचना
गौरतलब है कि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है। यहीं कारण है कि शहरवासियों को सावधान रहने की आवश्यकता है। हालांकि पुलिस का दावा है कि आरोपी जिस रास्ते से भागा था। वहां की कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है। जिसमें आरोपी दिखाई पड़ रहा है। जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद भी हमारे जिम्मेदारी है कि संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देते तो पुलिस को सूचना करें।
माधव कॉलेज में हुई तोड़फोड़, एफआईआर दर्ज
दो भाइयों की मौत से रो पूरा पड़ा गांव, एक साथ निकली अंतिम यात्रा
नजर रखते हुए कर रहे वारदात
शनिवार रात में हुई वारदात के संबंध में पुलिस को शंका है कि खरीदारी के दौरान आरोपी ने दोनों महिलाओं पर नजर रखी होगी। इसके बाद ही मौका पाकर वारदात को अंजाम देकर भाग निकला होगा। पुलिस के अनुसार सोने की चेन दो तोला की थी। जिसमें एक पैंडल भी था। चेन झपटी के दौरान महिला के गले में खरोच के निशान भी पड़ गए है।
सीसीटी कैमरों की फुटेज के आधार पर मैजिक चालक की तलाश की जा रही है।
अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने फव्वारे में किया स्रान
UJJAIN-रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, देखकर रह जाएंगे दंग
अधेड़ ने 5 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार
बेगमबाग में हंगामा, सूचना देने पहुंचे अधिकारियों को घेरा
विरोध किया उसके बाद भी नहीं बच पाया बदमाश का मकान
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की जमीन पर किया कब्जा
हादसे का कारण बने चेंबर के ढक्कन पर बनाए खतरों के निशान
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…