हींग व्यापारी पर 5 धाराओं में केस दर्ज, होगी गिरफ्तारी
दानीगेट स्थित व्यापारी के मकान पर मारा था छापा
उज्जैन। मिलावटी हींग बेचने वाले हींग व्यापारी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी सहित 5 घाराओं में केस दर्ज किया है। उक्त मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी द्वारा जीवाजीगंज थाने में की गई थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस अब हींग व्यापारी को जल्द गिरफ्तार भी करेंगी।
जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि दानीगेट निवासी अनिल भावसार के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी बंसतदत्त शर्मा ने लिखित में शिकायत की थी। जिसके बाद व्यापारी अनिल भावसार के खिलाफ धारा 420, 269, 270, 271, 272 में मामला दर्ज किया है। व्यापारी अनिल भावसार हींग का व्यापार करता है। उसके घर पर पिछले दिनों पुलिस और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने उसके यहां से जब्त की गई मिलावटी हींग के जांच सैम्पल लिए थे। पुलिस का कहना है कि जल्द ही धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में व्यापारी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें…Pitru Paksha-सर्वपितृ अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग-शिप्रा के घाटों पर पहुंचे श्रद्धालू
इंदौर में है व्यापार
व्यापारी अनिल भावसार का घर दानीगेट पर है। लेकिन वह इंदौर के सियागंज में श्री महाकाल ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से हींग का व्यापार करता है। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई में उसके पास उज्जैन में हींग का व्यापार और स्टोर करने की अनुमति नहीं मिली थी। जबकि छापे के दौरान उसके घर से बड़ी मात्रा में असली हींग और मिलावटी हींग जब्त की गई थी। इसके अलावा मिलावट का सामान भी जब्त किया गया था। उज्जैन में व्यापारी अनिल भावसार द्वारा अवैध रूप से हींग का व्यापार किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें…महाकाल मंदिर के कर्मचारी और 5 सुरक्षाकर्मियों पर FIR
भोपाल से आई जांच रिपोर्ट
व्यापारी के दानीगेट स्थित घर से जब्त की गई मिलावटी हींग के जांच सैम्पल को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी बंसतदत्त शर्मा द्वारा भोपाल स्थित लेब में जांच के लिए भेजा गया था। मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद सामने आया कि व्यापारी अनिल भावसार द्वारा बनाई जा रही हींग मिलावटी और अमानक स्तर की है। जिसके बाद व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित 5 धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें…उज्जैन में कलेक्टर कार्यालय का घेराव-प्रशासन की कार्रवाई का विरोध
यह था मामला…
गौरतलब है कि 29 सितंबर को कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने दानीगेट निवासी अनिल भावसार के मकान पर छापा मारा था। मकान की छत पर मिलावटी हींग बनाने का काम चल रहा था। सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा प्रशासन अधिकारी बसंत दत्त शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने व्यापारी के मकान से असली हींग, कंपाउंड हींग, गोंद, स्टार्ट, गेहूं का आटा, हींग का तेल आदि जब्त किया था। जिसकी कीमत साढ़े 14 लाख रुपए से अधिक थी।
अमानक और मिलावटी हींग बनाने के आरोप में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी की शिकायत के बाद व्यापारी अनिल भावसार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी भी की जाएगी।
गगन बादल, जीवाजीगंज थाना प्रभारी
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
उज्जैन में लगी भीषण आग, ऑटो पार्ट्स शोरूम जलकर खाक
Fssal Certificate महाकाल का प्रसाद और अन्नक्षेत्र को मिला शुद्धता का प्रमाण
उज्जैन में बॉयोडीजल पंप के नाम पर चल रहा फर्जीवाडा । Illegal biodiesel pump
भले ही जेल में डाल दो-मकान तो नहीं टूटने देंगे
उज्जैन में छत पर बना रहा था नकली हींग लाखों का माल जप्त
उज्जैन में बाफना नमकीन पर जीएसटी की रेड । GST raid on Bafna Namkeen in Ujjain
महाकाल मंदिर के पीछे गिरी बिजली, पेड के हो गए दो हिस्से
अवैध कॉलोनी काटने वालों के तोड़े जाऐंगे मकान
महाकाल मंदिर के पीछे गिरी बिजली, पेड के हो गए दो हिस्से
‘दबंग फेम बॉलीवुड राइटर डायरेक्टर दिलीप शुक्ला नई शार्ट फिल्म होगी महाकाल डायरी
उज्जैन के लिए खुश खबरी-गंभीर डेम का बढ़ रहा जल स्तर
श्राद्ध पक्ष-पितृ मोक्ष के लिए किया जाता है तर्पण और पिण्डदान
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…