caught the hyena उज्जैन और देवास की टीम ने जला बिछाकर लकड़बग्घे को पकड़ा
caught the hyena देवास में माता टेकरी पर घुमा रहे लकड़बग्घे को पकड़ा, अधिकारियों ने ली राहत की सांस
उज्जैन रेस्क्यू टीम Ujjain rescue team और देवास वन विभाग की टीम Forest Department team ने आखिरकार माता की टेकरी से लकड़बग्घे को रेस्क्यू caught the hyena कर लिया। काफी लंबे समय से दोनों टीमें लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए मशक्कत कर रही थी। टीम ने लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया था। मदहोशी की हालत में दोनों ही टीम ने जाल बिछाकर लकड़बग्घे को काबू किया और पिंजरे में डाल दिया।
यह भी पढ़े…
- कच्चा बादाम सॉन्ग के सिंगर भुबन बादयकर कैसे बदली एक गाने ने जिन्दगी
- जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे, गीत बनाएगा यूपी में BJP की सरकार
- घर बैठे प्राप्त करें निःशुल्क रुद्राक्ष – सद्गुरु ईशा रुद्राक्ष दीक्षा
गौरतलब है कि देवास मैं माता टेकरी पर पिछले 1 सप्ताह से लकड़बग्घा घूम रहा था। कई लोगों ने उसे टेकरी पर चहलकदमी करते हुए भी देखा था। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई थी। लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए टेकरी के धुनी मार्ग और सीडियों के आसपास पिंजरे लगाए गए थे। साथ ही रात में जाल भी बिछाए गया था। लेकिन लकड़बग्घा वन विभाग के जाल में नहीं फंसा। लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए उज्जैन वन विभाग रेस्क्यू टीम के साथ साथ देवास वन विभाग की टीम भी लगी हुई थी।
शनिवार सुबह मिली सफलता
लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए पिछले 2 दिनों से उज्जैन और देवास की टीम लगातार प्रयास कर रही थी। लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए कई जगह रात के समय पिंजरे लगाए गए थे साथ ही जाल बिछाया गया था। शनिवार तड़के विभाग की टीम को लकड़बग्घे को पकड़ने caught the hyena में सफलता हाथ लग गई। लकड़बग्घे को अब जंगली क्षेत्र में एक बार फिर से छोड़ दिया जाएगा।
उज्जैन से पहुंची थी विशेष टीम
बीते 1 सप्ताह से माता टेकरी पर लकड़बग्घे कि मौजूदगी से सनसनी फैली हुई थी। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों को हिदायत दी गई थी। लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए उज्जैन और देवास की टीमें लगातार प्रयास कर रही थी। शनिवार अलसुबह टीम ने लकड़बग्घे को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया। लेकिन वह 2 घंटे तक बेहोश नहीं हुआ। इस दौरान वह टेकरी की झाड़ियों में घूमता रहा। टीम ने हिम्मत जुटाकर उस पर जाल फेंका और काबू में कर लिया।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…