Ujjain-माधव नगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर चैन स्नैचिंग
सड़क पर टहल रही वृद्धा के गले से सोने की चेन झपटी
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में थाने से चंद कदमों की दूरी पर बदमाशों ने एक वृद्धा के गले से सोने की चेन झपट ली। चेन झपट ने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
उज्जैन। Fri-25 Sep 2020
शुक्रवार रात 9:00 बजे कमला नेहरू नगर निवासी 60 वर्षीय वृद्धा एक अन्य महिला के साथ टहलने के लिए घर से बाहर निकली थी। माधव नगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर राजकुमार होटल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने वृद्धा के गले से एक तोला वजनी सोने की चेन झपट ली। बदमाशों को पकड़ने के लिए लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक वे भाग चुके थे।
फ्रीगंज के कमला नेहरू मार्ग निवासी आशा पति बाबूलाल जैन 60 साल शुक्रवार रात को पड़ोस में रहने वाली पुष्पा पति सत्यनारायण के साथ माधव नगर थाने के सामने से होते हुए राजकुमार होटल के समीप पहुंची। इसी दौरान बाइक सवार अज्ञात बदमाश पीछे से आए और आशा बाई के गले से सोने की चेन झपट ली। बदमाशों ने वारदात को इतनी शीघ्र अंजाम दिया कि कोई भी बाइक का नंबर नहीं देख सका।
शोर मचाया तो दौड़ा दी बाइक
घटना के बाद आशा जैन परिजनों के साथ माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची। उन्होंने पुलिस को बताया कि वारदात करने वाले युवकों की बाइक के नंबर वह नहीं देख सकी। जैसे ही बदमाश ने गले से सोने की चेन झपटी वैसे ही उन्होंने शोर मचा दिया था। जिसे सुनकर बाइक चला रहे बदमाश ने तेजी से बाइक दौड़ दी। बदमाश बाइक से टावर की ओर भाग निकले। उक्त मामले में माधव नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
15 दिन पहले ही पकड़ी थी गैंग
गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहले और उसके बाद हुई चैन स्नैचिंग की वारदातों में शामिल बदमाशों को माधव नगर पुलिस ने 15 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था। बदमाशों ने तीन से चार सोने की चेन झपट ने की वारदातें कबूली थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने की चेन भी बरामद की थी। उक्त गैंग के पकड़े जाने के बाद एक बार फिर से बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…