Cheap Liquor In Mp शराब में भारी डिस्काउंट ग्राहक बुलाने के लिए ठेकेदार कर रहा गली-गली प्रचार
Cheap Liquor In Mp मार्च क्लोजिंग पर दुकानों में आधी कीमत में बेंची जा रही शराब- उज्जैन में शराब की दुकानों पर लगी भीड़
Cheap Liquor In Mp -शराब नीति और ठेके बदलने के बाद मध्य प्रदेश के कई जिलों में सस्ती शराब (Cheap Liquor) बेचे जाने की खबर सामने आ रही है. उज्जैन में जहां सुबह से शराब दुकानों के बाहर खरीददारों की भीड़ जुट गई थी वहीं राजग़ढ में सस्ती शराब का प्रचार कर किया गया.
Cheap Liquor In Mp अब तक आपने कपड़ों या अन्य चीजों में छूट के विज्ञापन या प्रचार तो देखे ही होंगे, लेकिन राजगढ़ में एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. मार्च बंद होने के कारण यहां शराब की दुकानों में आधी कीमत पर शराब बिक रही है. शराब की दुकानों पर लंबी कतारें लगी हुई हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि राजगढ़ की गलियों में शराब के दामों में भारी छूट का प्रचार बाजारों में माइक के जरिए किया जा रहा है.
यह भी पढ़े…
- एमपी में 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब, जानिए कितने कम होंगे दाम
- MP के कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोत्तरी, शिवराज ने दिया बड़ा तोहफा
- कर्मचारियों के लिए गुड़ न्यूज़, 13 हजार टीचर्स और 6 हजार आरक्षकों की भर्ती होगी
दुकान के पोस्टर
राजगढ़ में बुधवार को साप्ताहिक हाट में शराब ठेकेदारों ने दरों में भारी कटौती का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद कई लोगों ने शराब की दुकानों की ओर रुख किया. शराब की दुकान की खिड़की पर एक बड़ा पोस्टर भी लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि कीमत में भारी कमी की गई है.
लाउडस्पीकर प्रचार
प्रचार के लिए एक शख्स बाइक पर लाउडस्पीकर बांधकर सड़कों पर घूम रहा है. ‘दे दारू…’ गाना बजाते हुए वह ऐलान कर रहे हैं कि शराब पर भारी छूट है. इसका लाभ उठाएं। जानकारों के मुताबिक इस तरह से खुलेआम प्रचार करना गैर कानूनी है। इस तरह प्रचार के लिए कोई ऐसा नहीं कर सकता।
छूट क्यों मिल रही है
हर साल 31 मार्च को शराब के पुराने टेंडर बदले जाते हैं। ऐसे में ठेकेदारों को इस बात की भी आशंका है कि उन्हें अगला ठेका मिलेगा या नहीं। ऐसे में वे अपना माल खर्च करने का हर संभव प्रयास करते हैं, ताकि ठेका न मिलने पर उन्हें भारी नुकसान न उठाना पड़े.
यह भी पढ़े…
- MP में निजी वाहनों पर टोल टैक्स माफ, वाहन मालिकों के लिए गुड न्यूज़
- दिग्विजयसिंह के मिर्ची बाबा की हो गई पिटाई, टांगाटोली कर ले गई पुलिस
टेंडर बदलने पर छूट दे रहा है
पुराने शराब ठेकेदारों को 31 मार्च तक अपना माल खर्च करना है, क्योंकि दोबारा टेंडर नहीं होने पर उन्हें घाटा होगा. वे सामान कहां रखेंगे? इसे देखते हुए वे जल्द से जल्द सामान बेचने में लगे हैं।
1 अप्रैल के बाद होंगे ये नए बदलाव
1 अप्रैल से लागू होने जा रही नई आबकारी नीति को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिसमें शराब 20 फीसदी तक सस्ती बताई जा रही है. वहीं अब देशी और अंग्रेजी शराब एक ही दुकान से मिलेगी।
भोपाल में शराब की बिक्री पर ऑफर
भोपाल में 90 शराब की दुकानें हैं। इनमें से करीब 60 फीसदी दुकानें ऐसी हैं कि नए सिरे से टेंडर नहीं हुए हैं। ऐसे में एक अप्रैल से ठेकेदार शराब नहीं बेच सकेंगे, इसलिए शराब पीने वालों को प्रसाद देकर स्टॉक खत्म कर रहे हैं. ऑफर का फायदा उठाने के लिए सुबह से ही शराब की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है. चूंकि गुरुवार को ऑफर का आखिरी दिन है। इसलिए लोग जमकर शराब खरीद रहे हैं।
WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…