Ujjain-अटाले में बेच दिया सिटी बस का इंजन
कबाड़ हो रही बसों पर चोरों की नजर, 3 कर्मचारियों नोटिस
उज्जैन। Mon-30 Nov 2020
सिटी बस की वर्कशॉप से बस का इंजन और बैटरी चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अधिकारियों ने तीन जिम्मेदार कर्मचारियों को नोटिस थमा कर उक्त मामले में जवाब मांगा है। अधिकारियों की माने तो जवाब अगर संतोषजनक नहीं आया तो कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी।
मक्सी रोड स्थित सिटी बस वर्कशॉप में खड़ी सिटी बस का इंजन और बैटरी अटाले में पिछले दिनों बेच दिया गया। वर्कशॉप के उपमहाप्रबंधक और सहायक यंत्री ने जानकारी लगने पर तीन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो गौरव धामोनिया , सुनील कुंभकार और अनिल शुक्ला को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि इंजन और बैटरी की हेराफेरी करते पाए जाने पर क्यों आपके विरुद्ध शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाए।
तो होगी एफ आई आर
गौरतलब है कि मक्सी रोड स्थित सिटी बस डिपो में करोड़ों रुपये का भंगार भरा पड़ा है। यहीं 17 पुराने वाहन और 89 बसें भी कबाड़ स्वरूप महीनों से खड़ी हैं। यहां से आए दिन कीमती भंगार गायब होने की चर्चाएं आम हैं। लेकिन सबूत के साथ एक नया मामला एक बस का इंजन और बैटरी गायब होने का सामने आया है। सूत्रों के अनुसार बस का इंजन और कुछ कीमती सामान गायब है। क्योंकि इसे तीन कर्मचारियों ने कबाड़ में बेच दिया है। जानकारी वर्कशॉप के सहायक यंत्री को लगी तो उन्होंने तीनों कर्मचारियों को नोटिस जारी कर गायब सामान की जानकारी तलब की है। अगर सोमवार को सामान और संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो तीनों को सेवा से हटाया जा सकता है। इतना ही नहीं इनके विरुद्ध एफआइआर भी कराई जा सकती है।
पहले भी गायब होता रहा है सामान
सूत्रों का दावा है कि बस डिपो से पहले भी इस प्रकार का सामान गायब होता आया है। लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी जिम्मेदार ने कार्रवाई नहीं की है। महीनों से खड़ी बसों की हालत कबाड़ जैसी हो चली है। जिसका फायदा उठाकर बसों का सामान निकाला जा रहा है।
नोटिस जारी किया है
सिटी बस डिपो से सामान गायब होने के मामले में दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब मिलने पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
क्षितिज सिंघल, आयुक्त, नगर निगम
यह भी पढे…
शहर के मेडिकल स्टोर पर बिक रही नशीली दवाएं-DI ने की कार्रवाई
डंपर और टेंपो ट्रेवलर के बीच हुई भिड़ंत में उज्जैन के 3 लोग जिंदा जले
35 दिनों से फरार आरक्षक को पुलिस ने पकड़ा
पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, 5 महिला और 7 पुरूष पकड़ाए
मिल्क फूड फैक्ट्री पर पुलिस और प्रशासन का छापा
कार से आए बदमाश ले गए ढाई लाख 10 तोला सोने और चांदी के आभूषण
बेटे को बाजार भेज मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Ujjain- जयसिंहपुरा में गला रेतकर युवक की हत्या
15 रुपए की जबरन वसूली, 2 बसें जब्त- वीडियो देखें
कर्जदारों से परेशान युवक ने दीमक मारने की दवाई पी
UJJAIN-पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी
एसिड अटैक के 3 दिन बाद घायल महिला ने तोड़ा दम
बदमाशों के साथ मिलकर लड़कियां डाल रही थी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…