उज्जैन में लोक अदालत-सैनिक की पत्नी को 75 लाख का क्लेम
इंश्योरेंस कंपनी और सैनिक की पत्नी के बीच बनी सहमति
उज्जैन। Sat-30 jan 2021
महिदपुर तहसील में रहने वाले सैनिक की दो साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सैनिक की मौत के बाद से ही सैनिक की पत्नी और इंश्योरेंस कंपनी के बीच क्लेम की राशि को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी। शनिवार को लोक अदालत में दोनों के बीच 75 लाख रुपए बीमा राशि के क्लेम पर सहमति बनी। उज्जैन में लोक अदालत में अब तक का सबसे बड़ा क्लेम बताया जा रहा है।
जिला जज नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लोक अदालत के प्रकरणों के निराकरण में उज्जैन संपूर्ण मध्यप्रदेश में टॉप के चार जिलों में शामिल है। शनिवार को हुए लोक अदालत में बीमा कंपनियों के 25 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें करीब सवा करोड़ की राशि का अवार्ड पर सहमति बनी है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद न्यायालय में सुनवाई बंद हो गई थी। 18 जनवरी से एक बार फिर से सभी अदालतों में कामकाज शुरू हो गया है। उज्जैन की सभी अदालतें पूरी क्षमता के साथ लंबित मुकदमों की तेजी से सुनवाई कर मामलों के निपटारे में लगी हैं।
Video-कैटरिंग का सामान ले जा रही आयशर पलटी, 8 वेटर घायल
एसपी बंगले के सामने लूट-चाकू से काट कर छात्रा का बैग ले गए बदमाश
ujjain-दुकान में चोरी करने घुसा चोर, सीसीटीवी में कैद
बस की टक्कर से हुई थी मौत
अभिभाषक कैलाशचंद्र पाटीदार ने बताया कि महिदपुर तहसील के ग्राम खुरचनिया प्रताप निवासी राजू वर्मा 26 साल 56 आर्म्स रेजीमेंट यूपी के बबीना कैंट में पदस्थ थे। 2018 नवंबर मेें राजू अवकाश लेकर अपने घर आए हुए थे। 11 नवंबर को वह बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान घट्टिया थाना क्षेत्र में बस की टक्कर से उनकी मौत हो गई थी।
Ujjain-जीवाजीगंज थाने के सामने सूने मकान में चोरी
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
उज्जैन में दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस की तैयारी
लगाई थी याचिका
अभिभाषक ने बताया कि हादसे में सैनिक की मौत हो जाने के बाद सैनिक के दोनों बच्चे और माता-पिता ने कोर्ट में बीमा कंपनी के खिलाफ याचिका लगाई थी। बीमा कंपनी को आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध करवाए गए थे। शनिवार को बीमा कंपनी ने विशेष लोक अदालत में क्लेम राशि देने में सहमति दी। उक्त बीमा राशि कोर्ट के माध्यम से बच्चों और माता-पिता में बांटी जाएगी।
UJJAIN-मास्टर प्लान में मास्टरी…सांसद के पत्र के बाद जागा प्रशासन
UJJAIN-मास्टर प्लान में मास्टरी…सांसद के पत्र के बाद जागा प्रशासन
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…