नाराज संतों ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से की शिकायत
अधिकारियों ने हेलिपेड पर संतों की मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई
उज्जैन। Sat-13 Feb 2021
शिप्रा नदी में मिलने वाले प्रदूषित जल के मामले में रामादल अखाड़ा परिषद के साधु-संतो ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। संतो ने हेलिपेड पर मुख्यमंत्री से बात करते हुए शिप्रा नदी के जल को प्रदूषण से मुक्त करने के ठोस उपाय करने, सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर सख्ती से रोक लगाने और सिंहस्थ मेला प्राधिकरण में अध्यक्ष की स्थाई नियुक्ति करने की मांग रखी।
शनिवार को रामादल अखाड़ा परिषद के साधु-संतो ने गऊघाट स्थित जगदीश मंदिर से इंदौर रोड स्थित होटल मित्तल एवेन्यू तक पैदल मार्च निकालने की घोषणा की थी। यहां पहुंचकर साधु-संत सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करना चाहते थे। इस घोषणा के कुछ ही देर बाद तमाम प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने साधु-संतो से फोन पर संपर्क किया। अधिकारियों ने किसी तरह साधु-संतो को पैदल मार्च नहीं निकालने के लिए राजी किया और सीएम से हेलिपेड पर उनकी मुलाकात करवाने की व्यवस्था करवाई। रामादल अखाड़ा परिषद के सदस्य महंत डा.रामेश्वरदास, महंत दिग्विजयदास निर्वाणी और महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज ने रामादल अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधि के रूप में हेलिपेड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की।
सख्ती से हटाया जाए अतिक्रमण
साधु-संतो ने सीएम से कहा है कि शिप्रा जल को शुद्ध रखने के लिए अब तक किए गए उपाय नाकाफी है, सरकार को इस बारे में जल्द कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए, यदि ऐसा नहीं हुआ तो साधु-संत त्रिवेणी संगम पर अनशन और धरना करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री से सिंहस्थ मेला प्राधिकरण में अध्यक्ष की नियुक्ति करने, सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण को सख्ती से हटाने जैसे विषयों पर भी बात की गई। सीएम ने रामादल अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों से करीब 10 मिनिट तक बात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे भोपाल पहुंचकर सारे ही मुद्दो पर मंथन कर संतो द्वारा उठाई गई सारी ही बातों को जल्द अमल में लाएंगे।
जिला अस्पताल से बाथरूम की खिड़की तोड़कर महिला कैदी फरार
रीति नीति की शिक्षा लेने सरकार पहुंची महाकाल की नगरी…
10 दिनों की होगी गुप्त नवरात्रि, दश महाविद्या साधना का श्रेष्ठकाल
आत्महत्या-चादर का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी
ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए दिमाग में आया धोखाधड़ी का आईडिया
ujjain-कलयुगी पिता को अंतिम सांस तक जेल की सजा
ढाबा नहीं चला, बैंक का कर्ज बढ़ने लगा तो बन गया गांजा तस्कर
UJJAIN-एसटीएफ उज्जैन ने पकड़ा लाखों का अफीम एवं डोडाचुरा
ऐसी व्यवस्था की परिंदा भी नही मार पाएंगा पर , स्थानीय नेताओं की नो इंट्री
Ujjain-कार और वेन की भिड़ंत एक की मौत, 6 लोग घायल
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…