conspiracy- कलयुगी बेटा-रुपए नहीं दिए तो मां को कुए में धकेला
-ग्रामीणों की शिकायत के बाद बेटे के खिलाफ केस दर्ज, मां अस्पताल में भर्ती
conspiracy-रतलाम जिले के सैलाना में बेटे ने मां को कुएं में धकेल दिया। conspiracy- बेटे ने मां से कहा कि कुएं में जाकर टोटका करने से घर की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। जैसे ही दिव्यांग मां कुएं के पास आई तो उसने हाथ में एक नारियल दिया और कहा कि आंखें बंद करके कहो-ओम नम: शिवाय। मां ने जैसे ही आंखें बंद कीं, उसने उसे कुएं में धकेल दिया। मां का कसूर सिर्फ इतना था कि वो शादी के लिए पांच हजार रुपए नहीं दे रही थी। घटना के बाद भी मां अपने बेटे के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं थी। वह अब भी उसका भला चाहती है। बेटा फरार है।
यह भी पढ़ें…शराब दुकान लूटने आए बदमाश, चलाई गोली
मां की किस्मत अच्छी थी कि उनकी जान बच गई। महिला ने मोटर के पाइप को कुएं में पकड़कर डूबने से बचाया। आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर आए और उन्होने उसे कुएं से बाहर निकाला। घटना 30 सितंबर को सैलाना की महालक्ष्मी गली की है। conspiracy-घटना के बाद भी जब मां ने इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस मामले में शनिवार को सैलाना थाना पुलिस ने जांच व मां कलाबाई 60 साल के बयान के बाद आरोपी पुत्र पुष्कर ग्वाला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें…होटल अजय में की थी पत्नी और बेटी की हत्या-आरोपी को दोहरी उम्र कैद
conspiracy-मां ने सुनाई आपबीती
conspiracy-मेरे बेटे पुष्कर ग्वाला की शादी नहीं हो रही थी। उसने 5 हजार रुपये मांगे थे। मेरे पास पैसे नहीं थे। इसलिए मैंने मना कर दिया। बेटे ने कहा कि मां मेरे पास एक तरकीब है, जिससे घर की सारी परेशानियां दूर हो सकती हैं। वह उसे व्यास चौक के कुएं पर ले गया और कहा कि वह अपनी आंखें बंद कर लें और ओम नम: शिवाय का जाप करते हुए एक नारियल कुएं में फेंक दें। मैंने अपनी आँखें बंद कर लीं और बेटे की बात सुनकर ओम नम: शिवाय का जाप किया, उसी समय बेटे ने उसे कुएं में धकेल दिया और मौके से भाग गया।
यह भी पढ़ें…हनीट्रेप में फंसे भाजपा नेता, Video Viral
conspiracy-मां फिर भी चाहती है बेटे की सलामती
conspiracy-अपने बेटे पुष्कर द्वारा कुएं में धकेले जाने के बाद, मां कलाबाई भाग्यशाली थीं कि उन्हें कुएं में मोटर का पाइप हाथ लग गया। उसकी मदद से वह कुएं में डूबने से बच गई। बचाने के लिए शोर मचाने पर पड़ोसी वहां पहुंच गए। उन्होंने महिला को कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। कलाबाई एक पैर से विकलांग हैं। सैलाना थाना पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी पुत्र पुष्कर के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…