भैरवगढ़ जेल में कोरोना-3 कैदी पॉज़िटिव आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट
भैरवगढ़ जेल में कोरोना -जांच कराई गई तो एक और कोविड पेशेंट आया सामने
कोरोना ने उज्जैन की भैरवगढ़ जेल में भी दस्तक दे दी है। भैरवगढ़ जेल में कोरोना के तीन पेशेंट मिले हैं। तीनों को आइसोलेट कर दिया गया है। यहां कोर्ट से सजा पाकर आने वाले कैदियों के लिए बनी बैरक में पहले दो मरीज कोविड पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद सभी की जांच कराई गई तो एक और कोविड पेशेंट सामने आया।
यह भी पढ़े…पटवारी गिरफ्तार, 4 हजार के लिए दांव पर लगाई नौकरी
भैरवगढ़ जेल में आने वाले कैदियों के लिए बनी बैरक में 60 कैदी रखे जाते हैं। जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि इन सभी कैदियों का नियमानुसार कोविड टेस्ट होता है। इनमें से दो मरीजों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों पेशेंट को जेल में बने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
भैरवगढ़ जेल में कोरोना इसके बाद बैरक में मौजूद सभी कैदियों का कोविड टेस्ट कराया गया। इनमें से फिर एक युवक कोविड पॉजिटिव आया। इस पर जेल अधीक्षक उषा राज ने कहा कि तीनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। तीनों का जेल में बने कोविड वार्ड में ही कोविड गाइडलाइन के मुताबिक डॉक्टर उपचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े…
- रिश्वतखोर जनपद सीईओ पकड़ाया, सरपंच से मांगी रिश्वत
- दो स्कूल बसों की टक्कर, एक पलटी
- चायना डोर पर पुलिस की सख्ती, 25 चकरी जप्त
कांच की दीवार, सख्ती बढ़ाई
जेल में कैदियों से मिलने आने वाले परिजनों पर पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि सभी परिजनों का वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट चैक किया जा रहा है। इसके बाद ही उन्हें कैदियों से मिलने की अनुमति दी जा रही है। अंदर आने के बाद भी कैदियों और परिजनों के बीच कांच की दीवार रहती है। उसमें से दोनों को बात करने की अनुमति है।
सभी का वेक्सीनेशन
उषा राज ने बताया कि जेल में आने वाले प्रत्येक कैदी का वेक्सीनेशन सर्टिफिकेट चेक किया जाता है। यदि उन्होंने वेक्सीन नहीं लगवाया होता है तो वेक्सीनेशन टीम से टीका लगवाया जाता है। इसके बाद ही बैरक में रखा जाता है।
मुलाकात नहीं रोकी
उषा राज ने बताया कि हमने कैदियों और परिजनों की मुलाकात प्रतिबंधित नहीं की है। डीजी जेल के साथ कल ही ऑनलाइन मीटिंग की है। शासन से आदेश आने के बाद ही मुलाकात को प्रतिबंधित किया जाएगा। फिर भी हम पूरी एहतियात रख रहे हैं।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…