Crime News Update संतराम सिंधी कॉलोनी में जुंआघर पर पुलिस की दबिश
Crime News Update शाजापुर और राजगढ़ के जुआरी पकड़ाए, लाखों की नगदी जब्त
Crime News Update उज्जैन में संतराम सिंधी कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से चल रहे जुंआघर पर नीलगंगा पुलिस की टीम ने दबिश मारी। पुलिस को देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। इसी दौरान पुलिस ने जुंआरियों को दबोचा। आरोपियों के कब्जे से लाखों की नगदी और ताशपत्ती आदी जब्त किए है। पुलिस ने मौके से तीन वाहन भी जब्त किए है। जिसमें एक वाहन पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था।
यह भी पढ़े…
-
शादीशुदा महिला ने इंस्टाग्राम पर खोजा नया प्रेमी, घर से भागकर आई उज्जैन
- नशे में प्रधान आरक्षक ने एसपी कार्यालय के बाहर मचाया हंगामा
Crime News Update नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना के बाद संतराम सिंधी कॉलोनी में रहने वाली कैलाश केसवानी और राजेश केसवानी के घर पर दबिश मारी थी। जहां से 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में केस जब्त किया गया है। सभी आरोपी शाजापुर, राजगढ़ और सारंगपुर के रहने वाले है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्जकिया है।
कार से आए जुआरी
पुलिस ने कार्रवाईके दौरान 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से साढ़े 5 लाख रुपए नगद जब्त किए गए है। शुरूआती जांच में मकान मालिक कैलाश का कहना था कि उसने पहली ही बार जुआ खेलने के लिए जुआरियों को बुलाया था। लेकिन पुलिस को सूचना पिछले कईदिनों से मिल रही थी। मौके से तीन कार भी जब्त हुई है। आरोपी उक्त कार से जुंआ खेलने के लिए उज्जैन आते थे।
ये आरोपी पकड़ाए
पुलिस ने रशीद, मोहम्मद इलियास, आशिक, जाहिद असगर अली, मोहम्मद, जमील, भरत, शाजापुर निवासी शाहीद, बिछड़ौद निवासी रमेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी और ताशपत्ती जब्त की है।
WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…