Delivery Date of Ola Electric Scooter । 10 दिनों बाद शुरू होगी ई-स्कूटर की होम डिलीवरी
Delivery Date of Ola Electric Scooter -लंबे समय से लोग कर रहे है इंतजार, इंटरनेट से कर सकते है कनेक्ट
Delivery Date of Ola Electric Scooter ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। ओला पहले ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है। वहीं, कंपनी ने अब इसकी डिलीवरी डेट का भी ऐलान कर दिया है। कंपनी के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू होगी। मतलब 10 दिन बाद ग्राहकों को स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े बाउंस इन्फिनिटी E1 ई स्कूटर बिना चार्ज किये दौड़ेगा सड़क पर, 499 में करें बुकिंग
Delivery Date of Ola Electric Scooter इस संबंध में ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने भी जानकारी दी है। भाविश अग्रवाल ने ट्वीट किया कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को यह 15 दिसंबर तक मिल जाएगा। आपको बता दें कि लोगों के बीच इस स्कूटर की काफी मांग है। अगस्त में लॉन्च होने के बाद इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। ग्राहक इस स्कूटर को ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि कंपनी आपको स्कूटर खरीदने से पहले टेस्ट राइड की सुविधा भी दे रही है। इतना ही नहीं, आपके पास टेस्ट राइड के बाद ऑर्डर कैंसिल करने का भी विकल्प होगा। अगर आपको स्कूटर पसंद नहीं है, तो आप अपना ऑर्डर रद्द कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…
- महंगा हुआ जिओ रिचार्ज jio recharge -जानिए क्या होगी बड़ी हुई कीमतें
-
Linkedin App हिन्दी में भी, नौकरी पाना होगा आसान, नहीं रहेगी कोई बाधा
-
कैशकरो (Cashkaro)से करें शॉपिंग एक महीने में कमाओ हजारों रुपए, कैसे करें उपयोग
इंटरनेट से भी कनेक्ट होगा स्कूटर
ओला के इन स्कूटर्स के फीचर्स की बात करें तो ये नई तकनीक से लैस हैं। इनमें वाई-फाई कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इन स्कूटर्स को 10 कलर आॅप्शन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। साथ ही इन स्कूटर्स में आर्टिफिशियल साउंड सिस्टम भी दिया जा रहा है। ओला के ये स्कूटर 4जी कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस बाजार में उतारे जा रहे हैं। जिन्हे इंटरनेट से भी जोड़ा जा सकता है।
Scooters are getting ready 🙂 Production ramped up and all geared to begin deliveries from 15th Dec. Thank you for your patience! pic.twitter.com/d2ydB3TXTm
— Bhavish Aggarwal (@bhash) December 4, 2021
वॉयस कमांड से चलेगा म्यूजिक
Delivery Date of Ola Electric Scooter राइडर इन स्कूटरों को अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकता है और ऐप के जरिए स्कूटर को लॉक/अनलॉक भी कर सकता है। ग्राहक ‘हे गूगल’ की तरह ‘हे ओला’ कहकर स्कूटर को नेविगेट कर सकते हैं। यह वॉयस कमांड के माध्यम से संगीत चला सकता है या जीपीएस नेविगेशन के लिए स्थान निर्धारित कर सकता है। इसके अलावा आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं। इन सभी विवरणों को दिखाने के लिए, स्कूटर में 7-इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले है और इसमें एक इन-बिल्ट स्पीकर भी शामिल है। जिसे बहुत ही मजेदार बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े…
- koo app -20 महीने में हो गए 1.5 करोड़ यूजर्स
- fake message-फ्री कार जितने का सपना पड़ सकता है मंहगा
- truecaller के महत्वपूर्ण फिचर, आएंगे आपके बहुत काम
18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होगी बैटरी
Delivery Date of Ola Electric Scooter कंपनी इन स्कूटर्स में 3.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक दे रही है। कंपनी ने दावा किया है कि ये स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा। यह बैटरी एक बार चार्ज होने में 6 घंटे का समय लेती है। साथ ही इस बैटरी को महज 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। इन स्कूटरों में 8.5 kWh तक की बिजली पैदा करने की क्षमता वाली मोटर लगाई गई है।
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर महज 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड हैं- नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर। रेंज और पावर मोड के अनुसार बदलता रहता है। ज्यादा पावर के इस्तेमाल से रेंज कम निकलती है। पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…