युवक की हत्या-रास्ते से निकलने की बात को लेकर हुआ था झगड़ा
ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने आरोपी को दबोचा, हथियार जप्त
उज्जैन। Mon-15 Feb 2021
उज्जैन जिले के झारड़ा थाना अंतर्गत ग्राम खरड़िया मानपुर में सोमवार सुबह खेत से निकलने की बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर डराते से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोमवार सुबह झारडा के समीप ग्राम खरड़िया मानपुर में खेत से निकलने की बात को लेकर सुरेश पिता प्रभु सिंह सोंधिया और ललित पिता रतन नाथ के बीच झगड़ा हो गया। कहासुनी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सुरेश ने दंराता से ललित पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई वार कर दिए। जिससे ललित घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर-शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए। उन्हें देखकर आरोपी सुरेश ने दौड़ लगा दी। ग्रामीण ललित को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी हिरासत में
ललित पर हमला करने के बाद आरोपी मौके से भागने की फिराक में था। लेकिन ग्रामीणों ने तत्काल उसे मौके से ही दबोच लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला थाना प्रभारी एसआर किरार पहुंचे। और उन्होंने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दंराता भी जप्त किया है।
विक्रम विश्वविद्यालय के विद्वानो से हो गई चूक
UJJAIN-सावधान-कहीं आप को न ठग ले फर्जी लोन एप
पुलिसकर्मी का बेटा कर रहा था यह काम, पुलिस भी रह गई दंग
चल रहा था विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि ललित और आरोपी सुरेश के बीच काफी समय से खेत के रास्ते से निकलने की बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। हालांकि उक्त मामले में अभी तक कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया। झाड़ला थाना प्रभारी एसआर किरार का कहना है कि झगड़ा तत्कालीन हुआ और इसमें आरोपी ने दंराते से ललित पर वार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई।
रीति नीति की शिक्षा लेने सरकार पहुंची महाकाल की नगरी…
10 दिनों की होगी गुप्त नवरात्रि, दश महाविद्या साधना का श्रेष्ठकाल
आत्महत्या-चादर का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी
ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए दिमाग में आया धोखाधड़ी का आईडिया
ujjain-कलयुगी पिता को अंतिम सांस तक जेल की सजा
ढाबा नहीं चला, बैंक का कर्ज बढ़ने लगा तो बन गया गांजा तस्कर
UJJAIN-एसटीएफ उज्जैन ने पकड़ा लाखों का अफीम एवं डोडाचुरा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…