भक्त का दान-महाकाल को अर्पित की जीवन भर की जमा पूंजी
महाकालेश्वर मंदिर में रहने वाली वृद्ध महिला ने भगवान के नाम सम्पत्ति की दान
उज्जैन। Mon-15 Feb 2021
महाकालेश्वर मंदिर में वर्षो से भगवान महाकाल के आंगन में रहकर सेवा करने वाली वृद्ध माता ने जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर अपनी सारी कमाई भगवान को अर्पित कर दी है। मंदिर के सहायक प्रशासक ने वृद्ध माता की इक्छा अनुसार कार्रवाई की है।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में ताउम्र रहकर भगवान की सेवा में पूरी जिंदगी बिताने वाली बेबीबाई उर्फ सरोज लक्ष्मी ने अब जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर अपनी पूरी कमाई भगवान महाकाल के चरणों में अर्पित कर दी है। बेबी बाई के नाम से मंदिर में पहचान रखने वाली वृद्धा भगवान महाकाल की सेवा करते हुए कुछ दिनों पहले उन्हे हार्ट अटैक आया था। इसके कारण वह अब भगवान महाकाल की सेवा नहीं कर पा रही है। ऐसी स्थिति में बेबी बाई ने निर्णय किया है कि अब जीवन के अंतिम क्षण में अपनी पूरी कमाई भगवान महाकाल के नाम करेगी।
UJJAIN-ऐसा क्या हुआ जो कपड़े उतारने के बाद की हत्या
युवक की हत्या-रास्ते से निकलने की बात को लेकर हुआ था झगड़ा
अधिकारी को सौंपे दस्तावेज
मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि लंबे समय से बेबी बाई उनके पास मौजूद सम्पत्ति को दान करने की इक्छा व्यक्त कर रही है। इसके बाद जूनवाल ने बेबी बाई से मुलाकात की तो उन्होने भरोसा जताते हुए अपने कागज सौंप दिए। सहायक प्रशासक जूनवाल ने बताया कि बेबी बाई के बैंक खाते में एक लाख 60 हजार की फिक्स डिपॉजिट है। वहीं खाते में करीब दो लाख रूपए है।
विक्रम विश्वविद्यालय के विद्वानो से हो गई चूक
UJJAIN-सावधान-कहीं आप को न ठग ले फर्जी लोन एप
बैंक में जमा रहेंगे रुपए
बेबी बाई द्वारा सौंपे गए कागजों की पड़ताल करने के बाद जूनवाल ने बताया कि बेबी बाई की बैंक में जो भी राशि है वह उनके जिंदा रहने तक उन्ही के नाम से रहेगी। वहीं मरणोंपरांत भगवान महाकाल के नाम हो जाएगी। इस तरह के कागज तैयार करवा रहे है। इस दौरान मंदिर के भक्त महेंद्र कटियार, शांतिलाल बैरागी, प्रभात साहू, गोपाल, हरीश पाटीदार व रितेश पांचाल मौजूद थे।
पुलिसकर्मी का बेटा कर रहा था यह काम, पुलिस भी रह गई दंग
गौशाला को मिला भूसा
शहर में स्थित बाबा जयगुरुदेव आश्रम के पूज्य गुरुदेव उमाकांत तिवारी महाराज से मुलाकात के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल पहुंचे थे। गुरूदेव से चर्चा के दौरान जूनवाल ने मंदिर द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्प की जानकारी देते हुए मंदिर समिति की गौशाला के बारे में भी बताया। गौशाला की व्यवस्था की जानकारी के बाद गुरूदेव ने सहायक प्रशासक जूनवाल की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर मंदिर की गौशाला में 20 क्विंटल भूसा दान किया है। हालांकि गुरूदेव ने गाय माता के लिए यहां तक कहा कि वे आगे भी भूसा ले जा सकते है।
10 दिनों की होगी गुप्त नवरात्रि, दश महाविद्या साधना का श्रेष्ठकाल
आत्महत्या-चादर का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी
ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए दिमाग में आया धोखाधड़ी का आईडिया
ujjain-कलयुगी पिता को अंतिम सांस तक जेल की सजा
ढाबा नहीं चला, बैंक का कर्ज बढ़ने लगा तो बन गया गांजा तस्कर
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…