रोजगार

Drone Pilot Jobs 30 हजार रूपए कमाने का मौका देगी सरकार- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ऐलान

Drone Pilot Jobs -India Needs Around 1 Lakh Drone Pilots सरकार करेगी ड्रोन पायलटों की भर्ती

Drone Pilot Jobs भारत को ड्रोन पायलट चाहिए: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और आपके पास कॉलेज की डिग्री नहीं है, तब भी आपको Drone Pilot jobs salary in India 30,000 तक की सरकारी नौकरी मिल सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आने वाले वर्षों में देश को एक लाख से अधिक ड्रोन पायलटों की भर्ती करनी होगी। केंद्रीय मंत्रालय देश भर में Drone Service की स्वदेशी मांग को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में ड्रोन पायलटों की बंपर भर्ती की जरूरत है।

ये भी पढ़े- कालीन भैया की पत्नी ने खोला राज-जल्द होगी लॉन्च

Drone Pilot jobs in India

Jyotiraditya Scindia ने कहा, ’12वीं पास करने वाले ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग ले सकते हैं। इसके लिए किसी कॉलेज की डिग्री की जरूरत नहीं है। आने वाले वर्षों में करीब एक लाख ड्रोन पायलटों की जरूरत होगी। इसके लिए सिर्फ दो-तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। लगभग 30,000 रुपये मासिक वेतन के साथ एक व्यक्ति Drone Pilot का काम कर सकता है।

ये भी पढ़े- ऑनलाइन देखिये कविता भाभी और आत्मा की हैरत कर देने वाली स्टोरी

Drone Operator Jobs Salary

Best Drone Pilot Jobs दिल्ली में ड्रोन पर नीति आयोग के अनुभव स्टूडियो का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमारा लक्ष्य 2030 तक भारत को वैश्विक ड्रोन हब बनाना है। हम विभिन्न औद्योगिक और रक्षा संबंधित क्षेत्रों में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि नया प्रौद्योगिकी का विकास किया जाना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों तक नई तकनीक की पहुंच होनी चाहिए।

ये भी पढ़े- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू ने कर ली शादी? फोटो हो रहे वायरल

India Needs Around 1 Lakh Drone Pilots

उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा कि सरकार ड्रोन सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में सक्रियता से काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम ड्रोन सेक्टर को तीन पहियों पर आगे ले जा रहे हैं। Commercial Drone Pilot Jobs पहला पहिया पॉलिसी का है। आपने देखा है कि हम कितनी तेजी से इस नीति को लागू कर रहे हैं। दूसरा है व्हील इनिशिएटिव बनाना। वहीं, तीसरा पहिया स्वदेशी मांग पैदा करना है और 12 केंद्रीय मंत्रालयों ने उस मांग को पैदा करने की कोशिश की है.

WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Back to top button
अक्षय कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में क्लिक कीं 184 सेल्फी कुमार विश्वास का RRS पर निशाना, कथा में बताया अनपढ़ सोनू निगम से मारपीट, शिवसेना विधायक के बेटे पर लगे आरोप नयन सुख वेब सीरीज देखिये नौकर की दीवानी

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.