Video-नशे में प्रधान आरक्षक ने एसपी कार्यालय के बाहर मचाया हंगामा
एसपी कार्यालय के बाहर हंगामा करने वाले प्रधान आरक्षक के खिलाफ जांच के आदेश
उज्जैन। एसी कार्यालय के बाहर शुक्रवार दोपहर में शराब के नशे में प्रधान आरक्षक ने जमकर हंगामा मचाया। हंगामा मचा रहे प्रधान आरक्षक को साथी पुलिसकर्मी हाथ-पैर पकड़कर माधवनगर थाने लेकर पहुंचे। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी अमरेंद्रसिंह ने जांच के आदेश दिए है।
यह भी पढ़े…
- जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे, गीत बनाएगा यूपी में BJP की सरकार
- घर बैठे प्राप्त करें निःशुल्क रुद्राक्ष – सद्गुरु ईशा रुद्राक्ष दीक्षा
शुक्रवार दोपहर 1 बजे प्रधान आरक्षक भेरुलाल कछावा शराब के नशे में एसपी कार्यालय पहुंच गया। अधिक शराब पीने के कारण प्रधान आरक्षक अपने होश खो बैठा था। प्रधान आरक्षक ने काफी देर तक एसपी कार्यालय के बाहर शोर-शराबा किया। इस दौरान 2 पुलिसकर्मी उसे समझाने के लिए भी वहां पहुंचे। लेकिन नशे में धुत प्रधान आरक्षक ने उन्हें भी अश्लील गालियां देकर भगाने का प्रयास किया। हंगामा बढ़ा तो दो अन्य आरक्षक वहां पहुंच गए। उन्होंने बड़ी मुश्किल से प्रधान आरक्षक को काबू में किया और हाथ बांधकर माधवनगर थाने पहुंचाया।
वीडियो देखें…
एसपी कार्यालय में पदस्थ है प्रधान आरक्षक
गौरतलब है कि प्रधान आरक्षक भेरूलाल कछावा एसपी कार्यालय में पदस्थ है। वह यहां पर खाना बनाने का काम करता है। शराब के नशे में हंगामा करते देख उसके 2 साथी मनोज सिंह चावड़ा और आनंदीलाल वहां पहुंच गए थे। मदहोश प्रधान आरक्षक ने उनके साथ भी अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। काफी मशक्कत के बाद दो अन्य आरक्षकओं के साथ मिलकर उन्होंने प्रधान आरक्षक भेरूलाल को एक वाहन पर बिठाया और माधवनगर थाने छोड़ कर आ गए।
समझा-बुझाकर पहुंचाया घर
एसपी कार्यालय के बाहर शराब के नशे में हंगामा करने वाले प्रधान आरक्षक ने नशे की हालत में माधव नगर थाने में भी काफी देर तक हंगामा मचाया। साथी पुलिसकर्मी उसे माधवनगर थाने पर छोड़ कर वापस चले गए थे। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि नशे की हालत में प्रधान आरक्षक को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। इसकी जानकारी परिजनों को भी दे दी गई थी। कुछ देर तक समझाइश के बाद प्रधान आरक्षक को घर भेज दिया गया।
एएसआई ने किया था हंगामा
गौरतलब है कि यातायात थाने के एएसआई ने भी 25 जून 2020 में ड्यूटी के दौरान शराब पीकर बहुत हंगामा किया था। साथी पुलिसकर्मी जब उसे पकड़कर माधवनगर थाने लाए थे तो उसने वहां भी झगड़ा किया था। नशे की लत के कारण एएसआई ने आत्महत्या कर ली थी। उक्त घटना के बाद एक बार फिर पुलिसकर्मी के नशे की हालत में हंगामा मचाने का मामला सामने आया है।
पुलिसकर्मी द्वारा हंगामा मचाने का मामला सामने आया है। यह अनुशासनहीता है, मामले की जांच के आदेश दिए गए है।
अमरेन्द्रसिंह , एएसपी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…