गदापुलिया से आयशर चोरी, घटना स्थल को लेकर उलझी 3 थानों की पुलिस
आयशर चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा फरियादी, घंटों हो होता रहा परेशान
उज्जैन। गदापुलिया स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स के सामने से आशयर चोरी हो गई। फरियादी जब शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंचा तो पुलिस ने घटना स्थल देवासगेट थाना बताया। फरियादी जब देवासगेट थाने पहुंचा तो उसे वापस महाकाल थाने भेज दिया गया। घटना स्थल को लेकर महाकाल, देवासगेट और नीलगंगा थाना आपस में उलझते रहे। जब तक बदमाश आयशर को उज्जैन जिले की सीमा से बाहर ले कर भाग निकले। 10 घंटे तक चली मथा पच्ची के बाद आयशर चोरी की एफआईआर महाकाल थाने में दर्ज हुई।
यह भी पढ़े…
- स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, पकड़ाई उज्जैन की लड़कियां
- कुल्हाड़ी से हमला अलग कर दी बड़े भाई की गर्दन
- दुर्लभ कश्यप गैंग के सदस्य लूटने वाले थे एटीएम
उज्जैन पुलिस की असंवेदनशीलता और सक्रियता शनिवार को देखने को मिली। गदापुलिया से आयशर क्रमांक एमपी 09 जीजी 6087 शनिवार तड़के अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। आनंदगंज की झिरी निवासी जितेन्द्र बारोड को को सुबह 6.30 मिनट पर अपनी आयशर नहीं मिली तो वह तत्काल शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंच गए। लेकिन यहां पर टीआई साहब होने के कारण दोपहर 12 बजे आने को कहा गया। जितेन्द्र जब 12 बजे थाने पहुंचा तो उसे कहा गया की जहां से आयशर चोरी हुई है वह क्षेत्र देवासगेट थाने का है। इसलिए उसे देवासगेट थाने पहुंचा दिया गया। जहां से उसे यह कहकर वापस महाकाल थाने भेज दिया गया की घटना स्थल वहीं का है।
मौके पर पहुंंची सीएसपी
मामले की जानकारी जब एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल को लगी तो उन्होने सीएसपी पल्लवी शुक्ला को घटना स्थल पर भेजा। जहां पर महाकाल थाना प्रभारी मुनेद्र गौतम, देवासगेट थाना राममुर्ति शाक्य और नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील पुलिस के अधिकारी पहुंच गए थे। घंटों बहस करने के बाद अंत में महाकाल थाना पुलिस ने चोरी के केस शाम 6 बजे दर्ज किया। लेकिन तब तक बदमाश आयशर लेकर उज्जैन की सीमा को पार कर चुके थे। वहीं फरियादी पुलिस की निष्क्रियता को कोसता रहा। फरियादी का कहना है कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो उसकी आयशर मिल सकती थी।
यह भी पढ़े…
- चाइना डोर से गला कटा, तड़प तड़प कर निकल गई जान
- जुना सोमवारिया में हादसा, बहन की मौत भाई घायल
- हवा में उड़ रहा था डोरेमोन, पुलिस ने पकड़ा तो टूट गई टांग
बड़नगर की ओर ले गए आशयर
केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटना स्थल से लेकर बड़नगर रोड तक के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो सामने आया कि बदमाशों ने शनिवार तड़के 3 बजे आयशर चोरी किया था। बदमाश जयसिंहपुरा, लालपुल, चिंतामण ब्रिज, उजड़खेड़ा होते हुए बड़नगर की ओर आयशर को लेकर भाग निकले। पुलिस जब सीमा को लेकर विवाद कर रही थी तब वाहन मालिक को सूचना मिली की आयशर के दस्तोवज बड़नगर के समीप ग्राम राजोटा में सड़क के किनारे पड़े हुए है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…