ऑटोमोबाइल

इलेक्टा ई-स्कूटर ब्रिटिश ब्रांड का हाई-स्पीड स्कूटर, ग्लोबल, लोगो, डीलरशिप और कीमत

इलेक्टा ई-स्कूटर -ब्रिटिश इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड वन-मोटो ने भारतीय बाजार वन मोटो इलेक्टा लॉन्च किया

ब्रिटिश इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड वन-मोटो ने भारतीय बाजार में अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर वन मोटो इलेक्टा one moto electa electric scooter लॉन्च किया है। ईवी इंडिया एक्सपो में 1.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर। इसके पहले कंपनी ने कम्यूटा और बायका ई स्कूटर लॉन्च किए थे। इसके बाद इलेक्टा वन मोटो को लॉन्च किया गया है।

वन मोटो इलेक्टा one moto electa electric scooter एक आधुनिक-रेट्रो डिजाइन किया गया ई-स्कूटर है जो स्कूटर की वेस्पा रेंज के समान है। इसमें गोल हेडलैंप, घुमावदार फुटबोर्ड सेक्शन और गोल बॉडी पैनल जैसे डिजाइन तत्वों के साथ रेट्रो-स्टाइल की सुविधा है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में वन मोटो इलेक्टा  Ola S1 Pro, Ather 450X, Simple One, Bajaj Chetak EV, TVS iQube स्कूटर्स को टक्कर दे सकता है। लेकिन इन सभी स्कूटर्स की अपेक्षा इलेक्टा की कीमत अधिक है। हमारे द्वारा स्कूटर के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित कर आप के सामने आर्टिकल के माध्यम से रखी जा रही है। अगर आप इलेक्टा को खरीदना चाहते है तो एक बार ध्यान से पूरे आर्टिकल को जरूर पढ़े।

यह भी पढ़े…ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत

one moto electa electric scooter डीलरशिप

एक गोलाकार उपकरण क्लस्टर है जो आवश्यक तिथि दिखाता है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल वन मोटो स्मार्टफोन एप्लिकेशन को भी सपोर्ट करता है जो जियो-फेंसिंग, IoT, ब्लूटूथ, कम्यूटिंग बिहेवियर और मेंटेनेंस अलर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। वन मोटो इलेक्टा 150 किमी की प्रभावशाली बैटरी रेंज प्रदान करता है। इसमें 72V 45AH की बैटरी है, जो एक रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी यूनिट है। इसके 4 घंटे में फुल चार्ज होने का दावा किया गया है। अतिरिक्त 72V3.2KW ब्रशलेस डीसी हब मोटर है, जो ई-स्कूटर को 100 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति प्राप्त करने में मदद करती है। 115 किग्रा वजनी ई-स्कूटर की भार वहन क्षमता 150 किग्रा है।

ये भी पढ़े  Electric Vehicles News आ रही सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार! हमेशा के लिए हो जाएगी पेट्रोल की टेंशन खत्म

one moto electa electric scooter डीलरशिप

one moto electa electric scooter डीलरशिप

इच्छुक खरीदार इलेक्टा one moto electa electric scooter को ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट india.one-moto.com या ऑफलाइन बुक कर सकते हैं, जबकि डिलीवरी का वादा फरवरी 2022 से शुरू किया जाता है। वन मोटो के पास वर्तमान में भारत में कुल 75 डीलरशिप हैं; हालांकि, निकट भविष्य में संख्या में वृद्धि होगी। कंपनी का दावा है कि उन्होने स्कूटर की क्लासिक डिजाइन के साथ उसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग किया है। ताकि इलेक्टा भारत की सबसे बेहतर ई-स्कूटर बन सके।

one moto electa electric scooter डीलरशिप

one moto electa electric scooter का ब्रेकिंग और वारंटी

हालांकि इलेक्टा में एनालॉग डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन इसके दोनों पहियों पर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और क्रोम अपग्रेड का विकल्प उपलब्ध है। मोटर, कंट्रोलर और बैटरी पर तीन साल की वारंटी भी है। डिस्क ब्रेक से तेज रफ्तार को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा तीन साल की वारंटी भी कस्मर्स को लुभा सकती है।

one moto electa electric scooter की साइज

इलेक्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 1890 एमएम चौड़ाई 720 एमएम और ऊंचाई 1090 एमएम है। इस स्कूटर का व्हीलबेस 1390 एमएम का है और इसकी कुल वजह 115 किलो है। इलेक्टा ई-स्कूटर 150 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है।

one moto electa electric scooter स्पेसिफिकेशन्स

डाइमेंशन्स

1890x720x1090mm (LxWxH)

मोटर पावर

4kW QS MOTO / 72V3200W

 मैक्स रेंज

150 km

कैरिंग कैपेसिटी

150 kg

व्हीलबेस

1390mm

मोटर टाइप

Brushless DC Hub Motor

बैटरी

Lithium Removable

चार्जिंग टाइम

4 Hours

नेट वेट

115 kg

मैक्स स्पीड

85 km/h

बैटरी कैपेसिटी

72V 45AH

फीचर्स

Analogue Display

टायर साइज

90/90-12″ (Front/Rear)

ब्रेक्स

Hydraulic Disk (Front/Rear)

सिंगल चार्ज

Approximately 90-150 km

ऑप्शनल

Chrome Upgrades

one moto electa electric scooter -वन-मोटो इंडिया गोल

भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बढ़ती मांग को देखते हुए कई नई कंपनियां इलेक्ट्रिक मार्केंट में कूद पड़े हैं। ऐसी ही एक कंपनी है वन-मोटो जो इस मौके का फायदा उठाना चाहती है। वनमोटो इंडिया के सीईओ शुभंकर चौधरी कहते हैं, भारत ईवी अपनाने का स्वागत कर रहा है, और हम इसे उत्प्रेरित करने के लिए गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। प्रमुख मेट्रो शहरों में उच्च गति गुणवत्ता वाले प्रीमियम उत्पादों को लॉन्च करने और वितरण शुरू करने का विचार है। हम न केवल अपने स्कूटरों के साथ भारतीय ग्राहकों की सेवा करना चाहते हैं बल्कि उन्हें आईसीई इंजन वाहन चलाते समय पूरा अनुभव भी देना चाहते हैं।

one moto electa electric scooter कंपनी के तीन स्कूटर

गौरतलब है कि इलेक्टा कंपनी का सबसे कीमती मॉडल है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये है। जबकि बोयाका की कीमत 1.80 लाख रुपये है, इन दोनों के मुकाबले कोमुटा तीनों में सबसे सस्ती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है। विशेषज्ञों का कहना है कि तीनों ही मॉडल की अपनी अलग खुबी है। जिसका फायदा कस्टमर्स को मिलेगा। आने वाले दिनों में यह देखना होगा की क्या कंपनी कस्टमर्स को रिझा पाएगी।

सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1- कहा की है वन मोटो कंपनी।
उत्तर- ब्रिटिश कंपनी है वन मोटो।

प्रश्न 2- वन-मोटो ने भारत में कितने ई-स्कूटर के कितने मॉडल लॉन्च किए।
उत्तर- वन-मोटो ने भारत में अब तक तीन मॉडल लॉन्च किए है।

प्रश्न 3- वन-मोटो का लेटेस्ट मॉडल कौन सा है।
उत्तर- कंपनी ने वन मोटो इलेक्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है।

प्रश्न 4- वन मोटो इलेक्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है।
उत्तर- वन मोटो इलेक्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 2 लाख रुपए है।

प्रश्न 5- वन मोटो इलेक्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है।
उत्तर- वन मोटो इलेक्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है।

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
मृदुल मधोक यूट्यूब कैसे कमा रहे करोड़ो FASTag वालों के लिए खास खबर, अभी देखें सड़क पर दौड़ेगी jawa 350 bike, यह है कीमत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में गाये राम भजन

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.