ujjain-सूदखोरों से परेशान यूडीए कर्मचारी ने फांसी लगाई
-उज्जैन विकास प्राधिकरण में सूदखोरों को आतंक
उज्जैन। Wed-03 Feb 2021
कर्जदारों से परेशान होकर उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) कर्मचारी ने बुधवार को अपने घर में दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे फंदे पर लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस को मौके किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि विजयसिंह पिता गणपतसिंह सोलंकी 40 साल निवासी महानंदानगर ने बुधवार शाम को अपने घर में दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने रोशनदान से झांककर देखा तो विजयसिंह फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा गया। पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया।
Ujjain-तीन साल से पिता कर रहा था नाबालिग से दुष्कर्म
अवैध कॉलोनी काटने वाले 6 भू-माफिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज
तकादा कर रहे थे सूदखोर
पुलिस को मृतक के भाई जयसिंह ने बताया कि पिछले लंबे समय से विजयसिंह को सूदखोर परेशान कर रहे थे। संभवत: कर्जदारों से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस का कहना है कि अंतिम संस्कार के बाद परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
Ujjain-कांग्रेसी नेता के घर में घूसा चोर, लोगों ने पकडा
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई-35 लाख के वाहन जब्त
CEO ने ली थी मिटिंग
सूत्रों का दावा है कि उज्जैन विकास प्राधिकरण में कई कर्मचारी सूदखोरों के शिकार बन गए है। यहीं कारण है कि सूदखोरों से परेशान होकर तीसरे कर्मचारी ने मौत को गले लगाया है। हर माह की पहली तारीख को वेतन मिलते ही सूदखोर यूडीए में ब्याज लेने पहुंच जाते है। हालांकि ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए यूडीए CEO सुजानसिंह रावत ने कर्मचारियों की मिटिंग लेकर कर्ज न लेने के निर्देश दिए थे। साथ ही उन्होने कर्मचारियों से कर्जदारों के बारे में पूछताछ भी की थी।
बंदूक से भी धमकाया था
गौरतलब है कि विजयसिंह सोलंकी ने जुलाई माह में मकान किराया देने के लिये 15 हजार रुपये सूदखोर भरत निवासी महालक्ष्मी नगर से उधार लिये थे। इसके एवज में विजय ने भरत को ब्याज के रूप में 25 हजार रुपये दिये बावजूद इसके मूलधन 15 हजार रुपये में एक भी रुपया कम नहीं हुआ। यूडीए में ही भरत व एक अन्य युवक एक्टिवा से पहुंचे। यहां विजय को बंदूक दिखाकर धमकाया और मारपीट की थी। उक्त मामले में माधवनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
पेट्रोल लेने पहुंंचे बाइक सवार को युवा कांग्रेसी ने थमाया गुलाब
एसपी बंगले के सामने लूट-चाकू से काट कर छात्रा का बैग ले गए बदमाश
Ujjain-जीवाजीगंज थाने के सामने सूने मकान में चोरी
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
उज्जैन में लोक अदालत-सैनिक की पत्नी को 75 लाख का क्लेम
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…