ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत, ऑनलाइन बॉय करने के साथ मॉडल्स और शोरूम की डिटेल
ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर - मात्र तीन घंटे में होगा चार्ज, चलेगा 120 किलो मीटर, ईवी सोल इलेक्ट्रीक स्कूटर में मिलेंगे इतने बेहतरीन फिचर्स, की रह जाएंगे दंग
इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ईवी इंडिया ने भी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स के बाजार में अपना नया मॉडल ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर EeVe Soul Electric Scooter लॉन्च कर दिया है। इस ई-स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर इससे 120 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर को फूल चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का समय लगता है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 60 किलो मीटर प्रति घंटा है। ईवी इंडिया द्वारा लॉन्च ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाजार में आने से ई-स्कूटर को खरीदने वालों के सामने एक ओर विकल्प आ चुका है।
यह भी पढ़े…10 दिनों बाद शुरू होगी ई-स्कूटर की होम डिलीवरी
पेट्रोल के दामों मे उछाल होने के बाद लागातार ई-स्कूटर की बिक्री बढ़ती ही जा रही है। ओला ई-स्कूटर और बांउस इनफिनिटी ई-स्कूटर्स, हीरो जैसी बढ़ी कंपनी ने बाजार ई-स्कूटर के कई मॉडल लॉन्च कर दिए है। इसी प्रतियोगिता में ईवी इंडिया कपंनी भी आ चुकी है। ईवी इंडिया कंपनी ने ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर EeVe Soul Electric Scooter लॉन्च कर दिया है। इस ई-स्कूटर की खुबियों के बारे में कंपनी का दावा है कि यह बात में अब तक का सबसे बेहतर ई-स्कूटर होने वाला है। विशेषज्ञों की माने तो ईवी सोल ई-स्कूटर की टक्कर ओला और इनफिनिटी ई-स्कूटर से हो सकती है।
भारत में कीमत EVe Soul Electric Scooter Price
मात्र तीन घंटे में चार्ज होने वाले ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलो मीटर प्रति घंटा बताई जा रही है। एक बार फूल चार्ज करने पर ईवी सोल ई-स्कूटर 120 किलो मीटर की दूरी तय कर सकता है। ईवी इंडिया कंपनी ने ईवी सोल ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख 39 हजार रुपए ऑन रोड रखी है। कंपनी का कहना है कि भारत में पहली बार उच्च श्रेणी टेक्नोलॉजी से बनाए गए स्कूटर लॉन्च किए जा रहे है। इससे ड्राइविंग का बेहतर अनुभव मिलने वाला है। इसी के साथ देश में बेहतर इलेक्ट्रिक व्हिकलर्स को अपनाने का कल्चर को बढ़ावा मिलेगा। कंपनी का दावा है कि भविष्य को ध्यान में रखकर इस हाई स्पीड स्कूटर को लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़े…बाउंस इन्फिनिटी E1 ई स्कूटर बिना चार्ज किये दौड़ेगा सड़क पर, 499 में करें बुकिंग
मॉडर्ल्स-EeVe Soul Electric Scooter models
सोल ई-स्कूटर एक फुली लोडेड आईओटी से लैस हाईस्पीड स्कूटर है। इसके फीचर्स में एंटी थेफ्ट लॉक सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, यूएसबी पोर्ट, चाबी रहित एक्सपीरियंस, रिवर्स मोड, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, जियो टैगिंग और जियो फेंसिंग शामिल है। इस वीइकल्स पर तीन साल की वॉरंटी दी गई है। ईवी स्कूटर्स एडवांस्ड लिथियम फेरेस फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी से लैस हैं, जिन्हें बदला जा सकता है और अलग भी किया जा सकता है। इन ई-स्कूटर्स को 3 से 4 घंटे में 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटे हैं। एक बार चार्ज करने पर इन्हें 120 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने फिलहाल अभी एक ही मॉडल लॉन्च किया है। आने वाले दिनों में कंपनी और भी अधिक मॉलड लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़े…एक रुपए में 4 किलो मीटर चलेगा स्कूटर । Rugged e scooter
डिलर्स और शोरूम- EeVe Soul Electric Scooter Showroom
वी इंडिया की लॉन्चिंग 2019 में की गई थी। ईवी इंडिया हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बाजार में सबसे प्रमुख और सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई कंपनी बन गई है। कंपनी ने देश के 20 राज्यों के 100 से ज्यादा शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। कंपनी का भारत में 100 डीलर्स और 50 सब-डीलर्स से ज्यादा का नेटवर्क है। ईवी इंडिया की सबसे बड़ी ऑपरेशनल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ओडिशा के भुवनेश्वर में स्थित है, जिसमें करीब 2 हजार लोग काम करत है। डिलर्स की जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट eeveindia.com पर जाकर आसानी से जानकारी ले सकते है।
यह भी पढ़े…इस तरह खरीद सकते हैं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, घर पर होगी डिलीवरी, जानें पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप
EeVe Soul Electric Scooter Buy online
सोल ई-स्कूटर को कंपनी ने अभी लॉन्च तो कर दिया है, लेकिन इसकी बिक्री के बारे में कंपनी ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि कंपनी की वेबसाइट eeveindia.com पर सोल ई-स्कूटर की बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा कंपनी ने टेस्ट ड्राईव के लिए भी आॅप्शन दिया हुआ है। ई-स्कूटर जैसे ही मार्केट में आएगा वैसे ही उसकी टेस्ट ड्राईव भी की जा सकेंगी।
सामान्य पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
प्रश्न 1- ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है।
उत्तर- कंपनी ने ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख 39 हजार रुपए तय की है।
प्रश्न 2- ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
उत्तर- ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ने वेबसाइट पर अभी बुकिंग शुरू की है।
प्रश्न 3- ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर के कितने मॉडल्स है।
उत्तर- ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के दौरान केवल एक मॉडल ही प्रदर्शित किया है।
प्रश्न 4- ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम कहां है।
उत्तर- ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के देश में 100 शोरूम है।
प्रश्न 5- ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने घंटों में चार्ज होता है।
उत्तर- ईवी कंपनी का दावा है कि स्कूटर मात्र 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
प्रश्न 6- ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है।
उत्तर- ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…