ujjain-CBI अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने ठगे सोने आभूषण
होटल संचालक के घर के बाहर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, प्रकरण दर्ज
बदमाशों द्वारा अभी तक पुलिस बनकर लोगों के साथ ठगी की जाती थी लेकिन उज्जैन में एक नया मामला सामने आया है। जिसमें बदमाशों ने सीबीआई अधिकारी बनकर एक होटल संचालक को झांसे में ले लिया। बदमाशों ने होटल संचालक से 3 लाख रुपए कीमत के आभूषण ले लिए।
उज्जैन। Wed-16 Sep 2020
फ्रीगंज स्थित लक्ष्मी विलास होटल के संचालक को दो बदमाशों ने ठग लिया। बदमाशों ने स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताकर संचालक से सोने की चैन ब्रेसलेट अंगूठी और रुपए निकलवा लिए। इसके बाद बदमाश झांसा देकर लाखों रुपए कीमत के आभूषण लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
फ्रीगंज के शिव मंदिर के समीप स्थित लक्ष्मी विलास होटल संचालक संतोष पिता वीरू मल सुखवानी 60 साल निवासी संतराम सिंधी कॉलोनी के साथ 2 बदमाशों ने 3 लाख रुपए कीमत के आभूषण ठग लिए। संतोष सुखवानी ने उक्त मामले की शिकायत नीलगंगा थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 419 और 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है।
रुमाल खोल कर देखा तो उड़ गए होश
संतोष सुखवानी होटल से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात युवक उनके पीछे लग गए थे। रास्ते में दो बार युवकों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन संतोष सुखवानी नहीं रुके। संतोष सुखवानी जब घर के बाहर पहुंचे तो युवकों ने स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताते हुए एक फर्जी कार्ड भी दिखाया। इसके बाद आरोपियों ने संतोष सुखवानी को कहा कि फ्रीगंज में मर्डर हो गया है। आप इतने सोने की चेन और आभूषण ना पहने।
तभी एक युवक ने रुमाल निकाल कर संतोष सुखवानी को झांसे में लिया और कहा कि अपने सोने के आभूषण इसमें रख दो। इसके बाद उन्होंने दो सोने की चैन सोने का ब्रेसलेट अंगूठी और 9 हजार 30 रुपए रुमाल में रख दिए। आरोपियों ने रुमाल बांधकर वापस संतोष सुखवानी को दे दिया। इसके बाद आरोपी वहां से चले गए। संतोष सुखवानी ने घर में घुसकर जब रुमाल खोला तो उनके होश उड़ गए।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए आरोपी
शिकायत मिलने के बाद नीलगंगा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए फ्रीगंज से लेकर होटल संचालक के घर तक लगे कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें आरोपी बाइक पर बैठे हुए जाते समय दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है। गौरतलब है कि इसके पहले भी पुलिस अधिकारी बनकर कई मर्तबा इस प्रकार की धोखाधड़ी हो चुकी है।
यह भी पढे…
पार्टनरों के षड़यंत्र का शिकार हो रहा व्यापारी
अधिक दामों में बेच रहा था यूरिया, विरोध के बाद दुकान सील
बड़नगर सीएमओ के तीन ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा
चोरों के साथ मिलकर जेलर के घर में प्रहरी ने करवाई चोरी
10वीं के छात्र ने डाला जिन्दगी का आखिरी Status, जहर से मौत
5 शादी करने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…