दोस्त के घर को गुगल मेप्स पर बताया नाइट क्लब
-दो साल से था परेशान, राज्य साबयर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
- उज्जैन। Tue-22 Sep 2020
दोस्त के मजे लेने के लिए गुगल मेप्स पर उसके घर के स्थान पर नाइट क्लब और डिस्कोथेक पोस्ट करने वाले आरोपी को राज्य साबयर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरियादी पिछले दो साल से परेशान था। कई लोग नाइट क्लब की तलाश करते हुए उनके घर पहुंच जाते थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
रतलाम की गुलमोहर कालोनी में निवासी सिमरजीत सिंह ने 1 सितम्बर को शिकायत को राज्य साबयर सेल को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया गया था कि किसी ने उसके फोटो को एडिट कर व फोटो पर नम्बर डालकर, घर की लोकेशन पर डिस्कोथेक व नाइट क्लब पोस्ट कर दिया है। जिससे कई अनजान लोग उसके घर के पते पर पहुच जाते है और फिर उसे काल कर नाइट क्लब व डिस्कोथेक का पता पूछते है। पिछले दो साल से परिवार के लोग बहुत परेशान थे। समस्या का कोई हल नजर नहीं आ रहा था।
गुगल से मिली जानकारी, पकड़ाया आरोपी
विवेचना दौरान आये डिजिटल तथ्य व गुगल से प्राप्त जानकारी के आधार पर चयन राठौर पिता कमल राठौर निवासी त्रिलोक नगर, रतलाम से तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन व सिम जब्त किया गया। आरोपी इंदौर के कॉलेज मेंं BA की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी में राज्य साइबर पुलिस के दल जिसमें निरीक्षक नरेन्द्र गोमे, प्रधान आरक्षक हरेन्द्रपाल सिंह राठौर, उपनिरीक्षक हिमांशु चौहान, अमित परिहार ,कमल वरकडे, तृप्ति लोधी, रजनी निंगवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गुगल मेप्स में किया अपलोड
पूछताछ में चयन ने पुलिस को बताया की उसने अपने दोस्त के मजे लेने के लिए फोटो एडिट कर गुगल मेप्स पर गलत जानकारी अपलोड की थी, व उसके घर के पते को नाइट क्लब व डिस्कोथेक के नाम से पोस्ट कर दिया था। जिससे कोई भी गुगल पर यदि नाइटक्लब या डिस्कोथेक सर्च करे तो अपने दोस्त के घर का पते पर पहुंच जाये।
यह भी पढे…
मैजिक और ऑटो चालक ने चुराई 8 लाख की कार
उज्जैन- संकट में है थाना, रक्षा करेंगे संकट मोचन हनुमान
ujjain-एक हजार लोगों को भेजा जाएगा अस्थाई जेल
Indore-पानी से भरी बाल्टी में डूबी गई दो साल की मासूम
मरीज की मौत के बाद, डॉक्टरों के साथ की मारपीट
ujjain-स्कूल खुलेंगे, लेकिन नहीं लगेंगी क्लासेस
टीआई बने सिंघम, पूर्व पार्षद ने धक्का दिया तो मारा पंजा, वीडियो देखें
ujjain-उफनती शिप्रा नदी में एक ही परिवार के 5 लोग गिरे, वीडियो देखें
दुकानदारों को ठगने का नया तरिका लाए बदमाश
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…