उज्जैन एसटीएफ ने पकड़ा फर्जी आईपीएस
ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन के नाम पर कर चुका है धोखाधड़ी
उज्जैन।
उज्जैन एसटीएफ की टीम ने एक फर्जी आईपीएस अधिकारी को दबोचा है। आरोपी के पास से लग्जरी फॉर्च्यूनर कार 100 से अधिक चेक बुक मोबाइल और अन्य दस्तावेज भी जब तक किए हैं। फर्जी आईपीएस के नाम पर आरोपी ने उज्जैन सहित इंदौर देवास और भोपाल में भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।
एसपी गीतेश कुमार गर्ग ने बताया आष्टा सीहोर टोल प्लाजा पर काम करने वाले जितेन्द्र जाट से फार्चनुर कार क्रमांक एमपी 04 सीएन 0270 से एक व्यक्ति पहुंचा था। कार में सवार व्यक्ति ने खुद को आईपीएस अधिकारी विपिन माहेश्वरी बताया और बिना टोल टैक्स दिए वाहन पास कराया। जितेन्द्र जाट को फर्जी आईपीएस ने 3-4 परिचितों को टोल पर नौकरी लगाने का झांसा दिया। जितेन्द्र जाट को उक्त व्यक्ति पर शंका हुई और इसकी शिकायत एसटीएफ थाना भोपाल पर दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ इकाई उज्जैन द्वारा घेराबंदी करते हुए वाहन सहित ज्योर्तिमय उर्फ ज्योति पिता रामेश्वर विजयवर्गीय 46 वर्ष निवासी 403 कारनेशन शालीमार टाउनशिप इंदौर स्थायी निवासी 47 सरदार पटेल मार्ग बजरंगपुर देवास को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ की टीम ने तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 100 चेक बुक मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं।
इंगोरिया में कर चुका है धोखाधड़ी
एसटीएफ एसपी गर्ग ने बताया कि ज्योर्तिमय द्वारा इंगोरिया में ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराने के मामले में थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा मुंबई, इंदौर व देवास में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। इंदौर के लसूडिय़ा थाने में उसके खिलाफ छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण भी पंजीबद्ध है।
ऐसे ठग था लोगों को
फर्जी आईपीएस ज्योर्तिमय विजयवर्गीय ने अपने मोबाइल के ट्रू कॉलर एप की प्रोफाइल सेटिंग में स्वयं के नंबर को आईपीएस विपिन माहेश्वरी सहित अन्य प्रभावी व्यक्तियों के नाम से सेव कर रखा है। जब ज्योर्तिमय किसी व्यक्ति को फोन करता तो उस व्यक्ति के मोबाइल ट्रू कॉलर में आईपीएस का नाम दिखता और इसी भ्रम में व्यक्ति ठगी का शिकार भी हो जाता था।
कार भी धोखाधड़ी से हड़पी
ज्योर्तिमय ने कुछ महीनों पहले ही इंदौर निवासी राजीव आर्य से 14 लाख रुपये में फार्चनुर कार का सौदा किया था। जिसके एवज में उसने कार मालिक को चेक दिये लेकिन सारे चेक बाउंस हो गये। इसी प्रकार बदमाश द्वारा अन्य लोगों को भी अलग-अलग बैंकों के चेक देकर धोखाधड़ी की गई है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…