कर्ज और दोस्त से विवाद के बाद एक किसान और उसकी बेटी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरूवार सुबह 5 बजे की है। किसान सोकर उठा और उसके बाद पत्नी से कहा की में जहर खा रहा हूं। तुम्हे भी खाना है जिस पर पत्नी ने हां कहा तो किसान जहर खाकर एक जहर की पुड़िया पलंग पर रखकर चला गया। कुछ दूर जाकर वह बेहोश हो गया। जिसकी जानकारी 16 साल की बेटी को लगी तो उसने पलंग पर रखी जहर की पुड़िया खा ली। इलाज के पहले ही पिता और बेटी की मौत हो गई।
घटना शाजापुर से 3 किलो मीटर दूर ग्राम सांपखेड़ा की है। गांव में रहने वाले ईश्वरसिंह पिता केशरसिंह 40 साल गुरूवार सुबह 5 बजे नींद से जागा। इसके बाद उसने पत्नी लक्ष्मी से कहा की में मर रहा हूं। अगर तुम्हे भी मेरे साथ मरना है तो पुड़िया से जहर खा लेना। यह कह कर ईश्वर ने पुड़िया पलंग पर रखी और वहां से चला गया। कुछ ही देर बाद वह सरकारी स्कूल के पास अचेत हो गया।
बेटी ने भी खा लिया जहर
ईश्वर सरकारी स्कूल के पास अचेत अवस्था में मिला। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मौत की खबर पत्नी लक्ष्मी, बेटी खुशबू 16 साल को लगी तो दोनों बेसुध हो गई। पिता की मौत के सदमे में बेटी खुशबू ने पलंग पर रखा जहर खा लिया। बेटी को देखकर पत्नी लक्ष्मी भी जहर खाना चाहा लेकिन छोटे बेटे ने पुड़िया छिन ली। इसके बाद परिजन खुशबू को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोस्त ने दिया धोखा
पुलिस ने बताया कि शाजापुर निवासी सुशील अग्रवाल की ग्राम सांपखेड़ा में 4 बीघा जमीन है। ईश्वर सिंह और गुड्डू खां ने जमीन को लीज पर लेकर सब्जी बोने का काम शुरू किया था। 4 महीने पहले दोनों ने सब्जी बोई और जब सब्जी की फसल तैयार हो गई तो गुड्डू खां धोखा देते हुए ईश्वर सिंह के साथ विवाद करना शुरू कर दिया।
जांच कर रही पुलिस
गुड्डू खां उसे खेत पर नहीं आने देता था। गुड्डू खां अकेले खेत से सब्जी तोड़कर बेच रहा था। जिसके कारण ईश्वर सिंह और उसका पूरा परिवार कर्ज से परेशान था। कर्ज से परेशान ईश्वर ने पूरे परिवार सहित जहर खाकर आत्महत्या का फैंसला किया था। पत्नी को जहर देकर वह बाहर चला गया। पुलिस का कहना है कि ईश्वर पर कितना कर्ज था। उसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेलन the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
नशीली दवा खिलाकर लाखों के जेवर ले भागी नौकरानी
नमक में गाड़ दिये बच्चों के शव, पुलिस ने निकलवाया
शराब के नशे में उलझे आरक्षक, एसपी ने किया लाइन अटैच
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
राज्य सायबर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पकड़ा ऑनलाइन ठग । Online Fraud
उज्जैन में हनीट्रेप-वीडियो बनाकर युवती कर रही ब्लेक मेल ।
लाखों की चोरी के आरोपी गिरफ्तार, सारा माल बरामद
उज्जैन में लाखों की लूट, ड्रायवर की आखों में झोंकी मिर्ची
बॉयफ्रेंड ने चांटा मारा तो चौथी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
हीरा मिल की चाल में युवक की हत्या
जियो मार्ट का सुपरवाइजर निकला लाखों की चोरी का मास्टर माइंड
जिओ मार्ट में लाखों की सनसनीखेज चोरी
12 घंटे में दो युवकों ने लगाई फांसी
भेरूगढ़ जेल में विवाद, एक कैदी गंभीर घायल
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…