एक सप्ताह में कोरोना से उद्योगपति पिता-पुत्र का निधन
नई पेठ के शाह परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, क्षेत्र में फैला सन्नाटा
उज्जैन। Wed-02 Jun 2021
अनलॉक होने के बाद भी अगर आप समझ रहे है कि कोरोना का खतरा टल गया है, तो यह आपकी बड़ी गलती हो सकती है। भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई हो लेकिन संक्रमण के कारण अभी भी मौत हो रही है। कोरोना के कारण दुखों का पहाड़ उज्जैन के शाह परिवार पर टूट पड़ा है। सप्ताह भर में पिता-पुत्र की कोरोना से मौत हो गई।
मंगलवार से उज्जैन अनलॉक भी हो गया है। ऐसे में जो लोग बेवजह घर से बाहर निकलने की सोच रहे हो तो देख लीजिए कोरोना अभी गया नहीं। सिर्फ संक्रमण की दर काम हुई है। लेकिन अभी भी लोग दम तोड़ रहे है। उज्जैन के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रिंटिंग और पैकेजिंग उद्योग चलाने वाले अशोक शाह की 26 मई को कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद एक जून को उनके बेटे अंकित की भी मौत कोरोना से हो गई। अंकित को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी जान बच नहीं सकी।
उज्जैन के ठेकेदार को लाखों का चूना लगाकर भागी युवती
एक ही परिवार में दो की मौत
कोरोना पॉजिटिव की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नई पेठ में प्रिंटिंग और पैकेजिंग उद्योग चलाने वाले 61 वर्षीय अशोक शाह की मौत 26 मई को कोरोना के इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई थी। इसके बाद एक जून को उनके पुत्र अंकित शाह की भी मौत इंदौर के निजी अस्पताल में कोरोना के इलाज के दौरान हो गई है। एक सप्ताह के भितर एक ही परिवार में दो सदस्यों की मौत के लोग सकते में है।
Video-हादसे में भाई-बहन की मौत, माता-पिता शव लेकर भागे
मिलनसार थे पिता-पुत्र
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों ही बेहद मिलनसार और शहर के सफल व्यवसाई थे। नई पेठ व्यापारी एसोसिएशन ने इस दुखद मृत्यु पर शोक जताया है। शाह परिवार पिछले 40 वर्षों से भी अधिक समय से क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे थे और बेहद मिलनसार थे। प्रिंटिंग के क्षेत्र में सबसे पहले आॅफसेट मशीन लगाने वाले और बाद में पैकेजिंग के व्यवसाय में कदम रखने वाले शाह परिवार में जो क्षति हुई है उसकी पूर्ति संभव नहीं है।
वैक्सीनेशन में उज्जैन ने बताया रिकार्ड, इतने लोगों को वैक्सीन
हलके में न ले संक्रमण को
उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन भले ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम हो रहा है लेकिन अभी भी संक्रमित मरीजों की मौत का क्रम जारी है। अनलॉक का बुधवार को दूसरा दिन है। कई लोग घर से बाहर निकलने की सोंच रहे होंगे। आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले। अभी भी कोरोना का खतरा बरकरार है। यह कभी नहीं सोंचे की कोरोना संक्रमरण समाप्त हो गया है।
अपनी इस गलती के कारण सांसद ने कटवाया खुद का चालन
महाकाल मंदिर में खुदाई के दौरान मिले प्राचिन मंदिर के अवशेष
अनलॉक से पहले कलेक्टर एवं एसपी ने ली बैठक, यह दिए निर्देश
स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर का फोटो वायरल, जांच के आदेश
नदी किनारे बन रही थी कच्ची शराब पुलिस ने मारी दबिश
बोहरा व्यापारी के घर सनसनी खेज चोरी की वारदात
रात में जब डॉक्टर के घर में घुसा सांप, इस तरह पकड़ा
डायग्नोस्टिक लैब पर अवैध वसूली, एसडीएम ने मारा छापा
शहर में बिक रही राजस्थान की टैट्रा पैक शराब
जमीन से खोदकर निकाली कच्ची शराब, आरोपी फरार
तीसरी लहर से बचने के लिए सुरक्षा कवच बनाने में जुटा प्रशासन
स्वास्थ्यकर्मियों को भीख मांगता देख आश्चर्य में पड़े लोग
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…