अवैध कॉलोनी काटने वाले 6 भू-माफिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज
-अवैध रूप से काटी थी कॉलोनी, शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
उज्जैन।Tue 02 Feb 2021
चिंतामण पुलिस ने मंगलवार को 6 भू-माफिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों ने बिना अनुमति के कॉलोनी काट कर लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है। मामले की शिकायत के बाद एसडीएम के आदेश पर पटवारी ने थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी।
चिंतामण थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि चिंतामण क्षेत्र में कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की शिकायत कुछ लोगों ने एसडीएम से की थी। उक्त मामले में जांच के बाद उक्त हल्का क्रमांक के पटवरी चेतन मालवीय निवासी महाश्वेता नगर ने थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने 51 घ ग्राम पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज एक्ट 1993 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
Ujjain-कांग्रेसी नेता के घर में घूसा चोर, लोगों ने पकडा
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई-35 लाख के वाहन जब्त
पेट्रोल लेने पहुंंचे बाइक सवार को युवा कांग्रेसी ने थमाया गुलाब
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
बसंता बाई पति पिराजी, तेजू लाल पिता पिराजी जी, निर्भय सिंह पिता पिराजी, निवासी चिंतामन गणेश, राकेश पिता प्रेमचंद, मुकेश पिता देवीलाल, रतनलाल पिता कचरू निवासी चिंतामन गणेश, संजय पिता गणपत लाल चौकसे, निवासी चिंतामन गणेश, विजय सिंह पिता त्रिलोक सिंह, सोनू पिता श्री लाल शर्मा निवासी चिंतामन गणेश, श्री राम इन्वेस्टमेंट द्वारा संजय पिता संतोष कासलीवाल निवासी 36 भोज मार्ग फ्रीगंज
Video-कैटरिंग का सामान ले जा रही आयशर पलटी, 8 वेटर घायल
Video-गलत जानकारी-सैकड़ों महिला दशहरा मैदान पहुंची, हुआ हंगामा
यह है कॉलोनी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से दशरथ नंदन कॉलोनी, गजानन धाम कॉलोनी, गणेश विहार कॉलोनी, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, मंजूश्री कॉलोनी, पार्वती नंदन कॉलोनी का निर्माण किया गया। इस दौरान कई लोगों को प्लॉट भी बेचे गए। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार भी करेंगी।
एसपी बंगले के सामने लूट-चाकू से काट कर छात्रा का बैग ले गए बदमाश
Ujjain-जीवाजीगंज थाने के सामने सूने मकान में चोरी
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
उज्जैन में लोक अदालत-सैनिक की पत्नी को 75 लाख का क्लेम
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…