UJJAIN-रुई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
मक्सी रोड उद्योगपुरी में शार्ट सर्किट के चलते हुआ हादसा
उज्जैन। Sun-21 Mar 2021
मक्सी रोड उद्योगपुरी में शार्ट सर्किट के चलते रुई की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने तकरीबन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। फैक्ट्री संचालक के अनुसार आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान बताया गया है।
रविवार सुबह सुबह 10 बजे उद्योगपुरी में भारत इण्डस्ट्रीज का संचालक इब्राहीम नामक व्यक्ति द्वारा किया जाता है। जहां कपड़ों की चिंदी से रुई बनाई जाती है। आज सुबह अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। जिसके बाद उद्योगपुरी क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग तेजी के साथ फैल रही थी और क्षेत्र में धुआं दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार दमकलें मौके पर पहुंच गई थी। आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी जिस पर काबू पाने के लिए मौके पर वाटर लॉरियां बुलाई गई थी।
पानी की टंकी से कूदकर युवक ने की आत्महत्या
UJJAIN-यूडीए कर्मचारी ने खुद को मारी गोली
गठानों के कारण फैली आग
फैक्ट्री में कपड़े की बड़ी-बड़ी गठानें रखी हुई थी जिसके चलते आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करना पड़ रही थी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 10 वाटर लारियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया था। आगजनी के बाद सामने आया कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट होने से आग लगी थी। जिसमें 4 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड अधिकारी अजयसिंह राजपूत के अनुसार फैक्ट्री में रखी गठानों को जब तक बाहर नहीं निकाला जाएगा। लेकिन तब तक आग पर काबू पाना मुश्किल होगा था।
महाकाल मंदिर में कोरोना नियमों की अनदेखी
Ujjain-आत्महत्या से पहले शेयर किया मौत का आखरी स्टेटस
सहायता के लिए बुलाई जेसीबी
गठानों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मौके पर बुलवाई गई है। गौरतलब है कि गर्मी की शुरूआत हो चुकी है और बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस किया जा रहा है जिसके चलते दिन-रात बिजली गुल हो रही है। अचानक बिजली आने पर पॉवर सप्लाय तेजी से आ रहा है संभवत: इसी वजह से शार्ट सर्किट की घटनाएं घटित हो रही है। कुछ दिन पूर्व नई सड़क पर तीन इलेक्ट्री दुकानें शार्ट सर्किट से जल चुकी हैं।
Ujjain-अपने ही परिचत ने लगाया लाखों का चूना
सावधान-शहर में सक्रिय है चेन स्नेचर, फुटेज में दिखाई दिया बदमाश
आग में खाक हो गया लाखों का माल, कुछ ही घंटों में हो गए बेरोजगार
अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने फव्वारे में किया स्रान
Ujjain-दौलतगंज चौराहे पर मौत बनकर दौड़ी मैजिक
मास्क नहीं पहना तो जाना पड़ेगा जेल, रविवार से लगेगा स्पोर्ट फाइन
माधव कॉलेज में हुई तोड़फोड़, एफआईआर दर्ज
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…